MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस से पहले सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. लंबे समय से कई जिलों में कलेक्टर के खिलाफ शिकायत आ रही थी. इसके बाद शासन की तरफ से 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें 12 जिलों के कलेक्टर्स को भी हटाया गया है. सरकार की तरफ से मंगलवार को आईएएस के तबादले को लेकर लेटर जारी किया गया है. हालांकि कई कलेक्टर को दूसरे जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं लंबे समय तक एक जिले में सदस्य रहने वाले अधिकारियों को मंत्रालय सहित कई अन्य विभाग में नियुक्त किया गया है.
विवादों में रहने वाले IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
खास बात है कि विवादों में रहने वाले आईएएस अफसर के भी तबादले किए गए हैं. ताजा उदाहरण भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का है. उनका विवाद स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह से हुआ था. दोनों के बीच विवाद की तस्वीर सामने आई थी. यह माना जा रहा था कि जल्द ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को हटाया जा सकता है. मंगलवार को हुई तबादला सूची में संजीव श्रीवास्तव का भी नाम शामिल रहा. उन्हें भिंड से हटकर मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. वही डिंडोरी कलेक्टर नेहा मारव्या का भाजपा नेता ओमकार मरकाम से विवाद हुआ था. जिसके बाद उनका भी तबादला लगभग पैमाना जा रहा था. लंबे समय के बाद उनका किसी जिले में बतौर कलेक्टर पोस्टिंग का आदेश भी मोहन सरकार में ही जारी हुआ था.
मुरैना में अवैध उत्खनन के चलते अंकित अस्थाना को हटाया गया है. चंबल नदी में अवैध खनन खुली कर एनजीटी ने भी कलेक्टर को तलब किया था. बारिश के दौरान भी जमकर अवैध खनन मुरैना जिले में हो रहा था. सिंगरौली में कोयले के अवैध परिवहन के चलते कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को हटाया गया है. हालांकि ट्रांसफर सूची में मंत्रालय में लूप लाइन में पदस्थ कई आईएएस अफसर की भी किस्मत चमक गई है. मंत्रालय या फिर ऑफिस में बैठने वाले अफसर को फील्ड की जिम्मेदारी सरकार ने दी है.
जानिए किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- सुरेंद्र कुमार, कलेक्टर पन्ना को सह आयुक्त, चंबल संभाग मुरैना बनाया.
- शैलेंद्र सिंह, कलेक्टर छिंदवाड़ा को अपर सचिव, नगरीय विकास आवास विभाग बनाया.
- नेहा सिंह, कलेक्टर डिंडोरी को संचालक, विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति भोपाल बनाया.
- संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर भिंड को अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग बनाया.
- उषा परमार अपर आयुक्त भोपाल संभाग को पन्ना का कलेक्टर बनाया.
- शिवराज सिंह वर्मा, अपर सचिव को अपर आयुक्त, नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल संभाग बनाया गया.
- राजेश बाथम, कलेक्टर रतलाम को अपर सचिव वन विभाग बनाया गया.
- रजनी सिंह, श्रम आयुक्त को नरसिंहपुर का कलेक्टर बनाया गया.
- नीरज कुमार, वशिष्ठ संचालक विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति को पांढुर्णा का कलेक्टर बनाया गया.
- शीतला पटले, कलेक्टर नरसिंहपुर को सिवनी का कलेक्टर बनाया गया.
- अंकित अस्थाना, कलेक्टर मुरैना को उपसचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया.
- लोकेंद्र कुमार जांगिड़, कलेक्टर निवाड़ी को मुरैना का कलेक्टर बनाया गया.
- चंद्रशेखर शुक्ला कलेक्टर सिंगरौली को उपसचिव, राजस्व विभाग बनाया गया.
- डॉ अभय बेडेकर, कलेक्टर अलीराजपुर को अपर प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास बोर्ड बनाया गया.
- अजय देव शर्मा, कलेक्टर पांढुर्णा को उपसचिव राजस्व और अतिरिक्त आयुक्त भू संसाधन प्रबंधन बनाया गया.
- नीतू माथुर, अपर आयुक्त रीवा संभाग को अलीराजपुर का कलेक्टर बनाया गया.
- जमुना भिड़े, सचिव जनजाति प्रकोष्ठ राजभवनको निवाड़ी का कलेक्टर बनाया गया.
- संस्कृति जैन, कलेक्टर सिवनी को आयुक्त, नगर निगम भोपाल अपार प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड बनाया गया.
- बिदिशा मुखर्जी, अपर प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड को उपसचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बनाया गया.
- करोड़ीमल मीना, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को भिंड का कलेक्टर बनाया गया.
- गौरव बैनल, अपर कलेक्टर इंदौर को सिंगरौली का कलेक्टर बनाया गया.
- हरेंद्र नारायण, आयुक्त नगर निगम भोपाल को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया.
- मिशा सिंह, अपर कलेक्टर जबलपुर को रतलमाम का कलेक्टर बनाया गया.
ये भी पढे़ं: Bhopal: चुनाव कार्यों में लापरवाही करने पर 4 BLO निलंबित, नोटिस देने के बावजूद नहीं दिया था जवाब
