Vistaar NEWS

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, 24 आईएएस के ट्रांसफर, 12 जिलों के कलेक्टर हटाए गए

24 IAS officers were transferred in Madhya Pradesh.

मध्य प्रदेश में 24 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए.

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस से पहले सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. लंबे समय से कई जिलों में कलेक्टर के खिलाफ शिकायत आ रही थी. इसके बाद शासन की तरफ से 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें 12 जिलों के कलेक्टर्स को भी हटाया गया है. सरकार की तरफ से मंगलवार को आईएएस के तबादले को लेकर लेटर जारी किया गया है. हालांकि कई कलेक्टर को दूसरे जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं लंबे समय तक एक जिले में सदस्य रहने वाले अधिकारियों को मंत्रालय सहित कई अन्य विभाग में नियुक्त किया गया है.

विवादों में रहने वाले IAS अधिकारियों के ट्रांसफर

खास बात है कि विवादों में रहने वाले आईएएस अफसर के भी तबादले किए गए हैं. ताजा उदाहरण भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का है. उनका विवाद स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह से हुआ था. दोनों के बीच विवाद की तस्वीर सामने आई थी. यह माना जा रहा था कि जल्द ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को हटाया जा सकता है. मंगलवार को हुई तबादला सूची में संजीव श्रीवास्तव का भी नाम शामिल रहा. उन्हें भिंड से हटकर मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. वही डिंडोरी कलेक्टर नेहा मारव्या का भाजपा नेता ओमकार मरकाम से विवाद हुआ था. जिसके बाद उनका भी तबादला लगभग पैमाना जा रहा था. लंबे समय के बाद उनका किसी जिले में बतौर कलेक्टर पोस्टिंग का आदेश भी मोहन सरकार में ही जारी हुआ था.

मुरैना में अवैध उत्खनन के चलते अंकित अस्थाना को हटाया गया है. चंबल नदी में अवैध खनन खुली कर एनजीटी ने भी कलेक्टर को तलब किया था. बारिश के दौरान भी जमकर अवैध खनन मुरैना जिले में हो रहा था. सिंगरौली में कोयले के अवैध परिवहन के चलते कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को हटाया गया है. हालांकि ट्रांसफर सूची में मंत्रालय में लूप लाइन में पदस्थ कई आईएएस अफसर की भी किस्मत चमक गई है. मंत्रालय या फिर ऑफिस में बैठने वाले अफसर को फील्ड की जिम्मेदारी सरकार ने दी है.

जानिए किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

ये भी पढे़ं: Bhopal: चुनाव कार्यों में लापरवाही करने पर 4 BLO निलंबित, नोटिस देने के बावजूद नहीं दिया था जवाब

Exit mobile version