MP News: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के विस्तार के लिए प्रशासन ने 257 घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने मकान मालिकों को घर खाली करने के लिए पहले ही नोटिस दिया था. इससे पहले शुक्रवार यानी 10 जनवरी को मुनादी करवाई थी कि घर खाली कर दिया जाए.
32 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया
यहां रहने वाले लोगों को 32 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है. इसके अलावा 66 करोड़ रुपये का मुआवजा और दिया जाएगा. शनिवार को प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में घरों को खाली कराया गया. इसके साथ तकिया मस्जिद को भी हटाया गया.
कार्रवाई के दौरान प्रशासन की बड़ी टीम मौजूद रही
किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी. मौके पर एक ADM, 4 SDM, 10 तहसीलदार, 4 CSP, 3 DSP, 12 थाना प्रभारी, 200 जवान मौजूद रहे. इसके अलावा नगर निगम का अमला के साथ 10 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीन भी रहीं.
क्यों हटाये जा रहे हैं मकान?
महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार करने के लिए आसपास की कॉलोनियों के मकान हटाए जा रहे हैं. लगभग 2 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. भविष्य में इस जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी और दूसरे निर्माण कार्य किए जाएंगे.
ADM अनुकूल जैन ने कहा कि जिन मकानों पर कोर्ट का स्टे है वो मकान नहीं हटाए जा रहे. बाकी मकानों को हटाया जा रहा है.