Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने से 27वीं मौत, 82 साल की बुजुर्ग ने दम तोड़ा

27th death due to drinking contaminated water in Indore.

इंदौर में दूषित पानी पीने से 27वीं मौत हो गई.

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूषित पानी पीने से 27वीं मौत हो गई. 82 साल की बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पिछले 14-15 दिनों से बुजुर्ग को उल्टी-दस्त की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बाथरूम में गिरने से कूल्हे की हड्डी टूटी

पूरा मामला भागीरथपुरा इलाके का है. यहां के रहने वाले शिवनारायण ने बताया कि उनकी मां विद्या बाई (82) की दूषित पानी पीने से तबीयत बिगड़ गई थी. शिवनारायण ने कहा कि मां को 10 जनवरी से उल्टी और दस्त की शिकायत थी. उनका घर में ही इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार को बाथरूम जाने के दौरान वे गिर गईं. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां पता चला कि उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी. इसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया.

दूषित पानी पीने से 27वीं मौत

इंदौर के भागीरथपुरा के रहने वाले शिवनारायण ने दावा किया है कि दूषित पानी पीने के कारण उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी. इसके कारण इलाज के दौरान विद्या बाई की मौत हो गई है. इस तरह दूषित पानी पीने से होने वाली मौतों की संख्या 27 पहुंच गई है.

महू में दूषित पानी पीने से 22 लोग बीमार

इंदौर में दूषित और जहरीले पानी को लेकर एकबार फिर चर्चा में है. जहां इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब महू में दूषित पानी पीने से 22 लोग बीमार पड़ गए. महू में 22 लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है. अस्पताल में भर्ती सभी लोगों को एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: ‘दावोस इकोनॉमिक फोरम में सबसे बड़ी एंट्री भारत के दल की थी’, स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद CM मोहन यादव बोले- MP की धमक दिखी

Exit mobile version