Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: कल जारी होगी लाडली बहनों को 27वीं किस्त, इस बार मिलेंगे 1500 रुपये

ladli behna yojana

फाइल फोटो

Ladli Behna Yojana: कल यानी 7 अगस्त को लाडली बहना की 27वीं किस्त जारी की जाएगी. इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहनों को डबल खुशी देने वाले हैं. लाभार्थी महिलाओं को राखी के त्योहार से पहले ही राशि मिल जाएगी. इसके अलावा इस बार 1250 रुपये के साथ ही 250 रुपये अतिरिक्त जारी किए जाएंगे. त्योहार पर बहनों की खुशी दोगुनी हो जाएगी.

वहीं 28 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर के लिए 43. 90 लाख मिलेंगे. कार्यक्रम के बीच नरसिंहगढ़ में रोड शो भी होगा

रक्षाबंधन से दो दिन पहले जारी होगी राशि

लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त रक्षाबंधन से दो दिन पहले यानी 7 अगस्त को जारी की जाएगी. ये राशि प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में डीबीटी के तहत ट्रांसफर होगी. राखी का त्योहार अच्छे से मनाया जा सके इसके लिए 1250 रुपये के साथ-साथ 250 रुपये एक्स्ट्रा जारी किए जाएंगे. कुल मिलाकर अगस्त महीने में लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि अतंरित की जाएगी.

दीवाली से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया था कि दीवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति महीने की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3,000 रुपये प्रति महीने राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी.

ये भी पढे़ं: उमा भारती और प्रज्ञा ठाकुर के बीच हुई मुलाकात, बंद कमरे में एक घंटे तक हुई चर्चा, पूर्व CM बोलीं- साध्वी को देवतुल्य मानती हूं

एक हजार रुपये के साथ हुई थी योजना की शुरुआत

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को इस योजना की शुरुआत की थी. उस समय हितग्राही महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाते थे. योजना लागू होने के लगभग 3 महीने बाद 15 मार्च 2023 को राशि 1250 रुपये कर दी गई. महिलाओं को राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए राशि ट्रांसफर की जाती है.

Exit mobile version