MP News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले 3 दोस्त रहस्यमयी ढंग से मुंबई में लापता हो गए हैं. तीनों दोस्त मुंबई घूमने गए थे और घरवालों को 17 नवंबर को वापस आने की बात कहकर गए थे. लेकिन अब तीनों के मोबाइल बंद हैं और लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो सकी है. तीनों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
पंजाब मेल से मुंबई के लिए रवाना हुए थे
जानकारी के मुताबिक सुनील राठौर अपने दो दोस्तों गोपाल पवार व शैलेंद्र के साथ मुंबई के लिए रवाना हुए थे. 15 नवंबर को तीनों पंजाब मेल से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने परिवार वालों से 17 नवंबर से घर वापस आने के लिए कहा था. लेकिन 17 नवंबर के बाद से उनसे परिवार वालों का कोई संपर्क नहीं हुआ है. वहीं सुनील राठौर के भाई अखिलेश राठौर ने पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पुलिस कर रही है जांच
वहीं हरदा पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया तीनों युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. यात्रियों से पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है. साथ ही मुंबई पुलिस से भी समन्वय बनाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर की 2 साल की बच्ची के इलाज के लिए 9 करोड़ का इंतजाम! क्राउड फंडिंग के जरिए हो रही है मदद
