Vistaar NEWS

MP News: सिंगरौली में खदान धंसने से 3 महिलाओं की मौत, 2 घायल; मिट्टी निकालते समय हुआ हादसा

3 people dies in Singrauli mine collapse

सिंगरौली में हादसे के बाद जेसीबी से रेस्क्यू करके घायलों को बाहर निकाला गया.

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में खदान धंसने से हादसा हो गया. इसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. झुई खदान में मिट्टी निकालते समय खदान धंसने से 5 लोग दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से जिला प्रशासन ने घायलों को खदान से बाहर निकाला गया. जिनमें 3 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे.

‘छुई’ निकालते समय हुआ हादसा

पूरा मामला जियावन थाने के कुंदवार चौकी इलाके का है. जानकारी के मुताबिक कुंदवार चौकी पहाड़ी से आसपास के गांव की महिलाएं घरेलू कार्य के लिए छुई(पोतने वाली मिट्टी) लेने गई थीं. इसी दौरान छुई खदान धंसने से पांच महिलाएं दब गईं. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला. जिसमे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों और मृतकों की हुई पहचान

मृतकों के नाम

  1. प्रीति सिंह(10), पिता का नाम मान सिंह
  2. बसंती(16), पिता का नाम तिलकधारी
  3. फूलमती यादव(50), पिता का नाम मिलन यादव

घायलों के नाम

  1. कौशल्या सिंह(50), पति का नाम ज्ञान सिंह
  2. सकमुनि सिंह(45), पिता का नाम जग भवन सिंह

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी में दबे लोगों बाहर निकाला गया. सभी घायलों को ले के देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों घायल खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: इंदौर में दूषित पानी पीने से कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष की मौत, अब तक 28 लोगों की जान गई, जीतू पटवारी बोले- इनका क्या दोष था?

Exit mobile version