Vistaar NEWS

Maihar: मैहर में तालाब में डूबने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत, बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगाने वाला युवक भी डूबा

3 people including 2 children died after drowning in a pond In Maihar.

तालाब में डूबने से 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों के शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.

Maihar 3 People Dead: मैहर में तालाब में डूबने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बच्चे तालाब में नहाने गए थे. तभी अचानक गहरे पानी में उतरने से बच्चे डूबने लगे. इस दौरान बच्चों को बचाने के लिए एक युवक ने भी तालाब में छलांग लगा दी. लेकिन पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: ओवैसी के मस्जिद ढकने वाले बयान पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार; कहा- संघर्ष के लिए तैयार, हर सनातनी शेर है

विस्तार से जानिए क्या है मामला

पूरा मामला अमरपाटन थाना इलाके के खरमसेड़ा गांव का है. संदीप केवट (13) और भागवत केवट(9) गांव के ही रहने वाले अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे. इस दौरान संदीप और भागवत ज्यादा गहराई में उतर गए. जिससे दोनों डूबने लगे और साथ आए बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तभी बच्चों की आवाज सुनकर दिलीप (28) ने भी तालाब में छलांग लगा दी. बच्चों को ढूंढते हुए दिलीप भी तालाब में गहराई में जाने से डूब गए. जिसमें तीनों की मौत हो गई.

होली की खुशियां मातम में बदल गईं

खरमसेड़ा गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गईं. होली के दूसरे दिन सुबह ही तीन लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है. फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Exit mobile version