Vistaar NEWS

Narsinghpur: हाथी नाला वाटरफॉल में 3 स्कूली छात्रों की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद गए थे घूमने

Three school students died after drowning in Hathi Nala Waterfall.

हाथी नाला वाटरफॉल में डूबने से 3 स्कूली छात्रों की मौत हो गई.

Input: पियूष दीक्षित

Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तीन स्कूली छात्रों की हाथी नाला वाटरफॉल में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार को स्कूल के बाद घूमने निकले ये तीनों छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई. तलाश के दौरान हाथी नाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले थे. रात करीब 11 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसमें तीनों छात्रों के शव बरामद हुए.

तीनों छात्र 12वीं में पढ़ते थे

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान तनमय शर्मा पिता तरुण शर्मा निवासी संस्कार सिटी नरसिंहपुर, अश्विन जाट पिता भगवत जाट निवासी धुवघट और अक्षत सोनी पिता अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर नरसिंहपुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार तनमय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे.

तीनों छात्र पिकनिक मनाने गए थे

बताया जा रहा है कि तीनों छात्र शुक्रवार दोपहर स्कूल के बाद पिकनिक के उद्देश्य से हाथी नाला वाटरफॉल की ओर निकले थे. शाम तक घर ना लौटने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. जब वे हाथी नाला पहुंचे तो वहां युवकों की बाइक, कपड़े और अन्य सामान मिला. इसके बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. सर्च अभियान चलाया गया और रात होते-होते तीनों के शव पानी से बरामद कर लिए गए.

घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए. शनिवार की सुबह तीनों बच्चों के शव परीक्षण उपरांत परिजनों को शव सौंप दिए गए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: UP, MP या महाराष्ट्र… किस राज्य के विधायकों की है सबसे ज्यादा सैलरी? जानकर हो जाएंगे हैरान!

Exit mobile version