Vistaar NEWS

ग्‍वालियर में 3 साल का मासूम लापता, अपहरण की आशंका, जंगल से लेकर खदानों तक तलाश जारी

3-year-old boy missing in Gwalior

ग्‍वालियर में 3 साल का मासूम लापता

Gwalior News: ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के मोहनपुर गांव से तीन वर्षीय बच्चे के लापता होने से गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था, जबकि उसके पिता और बड़ा भाई ससुराल वाले घर पर थे. शनिवार दोपहर बच्चा गांव के बच्चों के साथ काली माता मंदिर के पास मैदान में खेल रहा था, तभी अचानक लापता हो गया. जब उसकी मां बाहर आई तो बच्चे का कहीं पता नहीं चला.

ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन

बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रात में ही तलाश शुरू कर दी. गांव वालों के साथ मिलकर जंगल, खदानों और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया. दो दिन बीत जाने के बाद भी बच्‍चे का जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने जंगलों और पहाड़ियों में ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस केस की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी धर्मवीर सिंह कर रहे हैं.

मासूम के अपहरण की आशंका

मासूम के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. बच्चे की मां सपना और उसके मायकेवालों ने पति दलवीर, ससुर रामविलास और देवर बलवीर पर अपहरण का आरोप लगाया है. सपना का कहना है कि कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पति पक्ष बच्चे को अपने पास लाने की बात कर रहा था. अब उन्हें शक है कि इन्हीं लोगों ने रितेश को अगवा कर लिया है.

ये भी पढे़ं- हेलमेट चेकिंग पर भड़के पूर्व MLA उमाशंकर मुंजारे एसपी से बोले– “मेरी गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो”

पुलिस सभी पहलू को ध्‍यान में रखकर कर रही जांच

पुलिस को शक है कि यह मामला सिर्फ पारिवारिक विवाद तक सीमित नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह बच्चा खेल रहा था, वहां से सड़क तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरा रास्ता है, जिसे तीन साल का बच्चा अकेले पार नहीं कर सकता. ऐसे में यह साफ है कि वह खुद से कहीं नहीं गया होगा. इसलिए पुलिस इस मामले में सभी पहलूओं की अच्‍छे से जांच कर रही है. फिलहाल 36 घंटे से ज्‍यादा बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई अता-पता न लगना पुलिस और परिवार दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Exit mobile version