MP News: मध्य प्रदेश में साल 2026 में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिलेगा. एमपी कैडर के 32 आईएएस और आईपीएस अधिकारी साल 2026 में रिटायर होने वाले हैं. इसमें कई जिलों के कलेक्टर्स के अलावा इसमें SP, DIG, IG, ADG, DG और DGP तक के अधिकारी शामिल हैं. यहां तक कि मुख्य सचिव अनुराग जैन का रिटायरमेंट भी साल 2026 में हो सकता है. मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का एक्सटेंशन दिया गया है. अगर उन्हें दोबारा एक्सटेंशन नहीं मिला तो वे भी 20 सितंबर 2026 में रिटायर हो जाएंगे.
ये IAS अधिकारी साल 2026 में होंगे रिटायर
साल 2026 में जो अधिकारी रिटायर होंगे, उनमें केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सचिव अलका उपाध्याय, इंटर स्टेट काउंसलिंग सचिवालय गृह के सचिव आशीष श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षा मंडल की चेयरमैन स्मिता भारद्वाज, खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, लोकायुक्त सचिव अरुणा गुप्ता, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के एमडी माल सिंह भयड़िया, आर्कियोलॉजी विभाग की कमिश्नर उर्मिला शुक्ला, राजस्व मंडल के सचिव ललित दाहिमा, चंबल संभाग के कमिश्नर सुरेश कुमार, राजस्व के अपर सचिव चंद्रेशकर वालिम्बे, शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, शहडोल कलेक्टर केदार सिंह, आयुष विभाग के अपर सचिव संजय कुमार मिश्रा, बालाघाट के अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे शामिल हैं.
इसके अलावा अगर मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो वे भी साल 2026 में ही रिटायर होंगे. ऐसे में साल 2026 में मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिलेगा.
2026 में रिटायर होने वाले IPS
साल 2026 में मध्य प्रदेश के 16 आईएएस अधिकारी रिटायर होंगे. इनमें डीजीपी कैलाश मकवाना के अलावा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन चेयरमैन अजय कुमार शर्मा, एनसीआरबी के डायरेक्टर आलोक रंजन, रेलवे पुलिस बोर्ड के डीजी सोनाली मिश्रा, टेलीकॉम के स्पेशल डीजी संजीव, एडीजी आजाक पीएचक्यू आशुतोष राय, एडीजी इंटेलिजेंस ए. साईं मनोहर, आईजी प्लानिंग संजय तिवारी, आईजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह, आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना, सागर रेंज आईजी हिमानी खन्ना, नर्मदापुरम आईजी मिथिलेश शुक्ला, एफएसएल आईजी शशिकांत शुक्ला, इंदौर नारकोटिक्स डीआईजी महेश चंद्र जैन, शहडोल डीआईजी सविता सोहाने, बड़वानी एसपी जगदीश डावर शामिल हैं.
ये भी पढे़ं: MP News: धान की कीमत गिरने पर किसानों ने किया चक्काजाम, सागर-भोपाल मार्ग पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी
