MP News: मध्य प्रदेश के फायर स्टेशन सिस्टम को अपग्रेड की तैयारी की जा रही है. फायर स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा. प्रदेश के 32 शहरों और 5 इंडस्ट्रियल एरिया में मॉडर्न फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इनका निर्माण नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जाएगा. इसके लिए 120 करोड़ का प्रस्ताव तय किया गया है.
पीथमपुर में नया फायर स्टेशन
रायसेन जिले में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप और भिंड जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित पुराने फायर स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा. धार जिले में स्थित पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट इंडस्ट्री पार्क में आधुनिक फायर स्टेशन स्थापित किया जाएगा. एक स्टेशन के लिए करीब दो एकड़ जमीन निर्धारित की गई है.
वर्तमान स्थिति की बात करें तो मध्य प्रदेश के 87 नगर निकायों में फायर स्टेशन हैं. राज्य के 55 जिलों में से 35 में सामान्य साधन वाले फायर स्टेशन हैं, वहीं 20 जिलों में स्टेशन नहीं हैं. इन पर ही पहले काम किया जाएगा. इंदौर, रीवा, उज्जैन, सागर और रतलाम में नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे.
केमिकल की आग बुझाने वाली क्षमता वाले वाहन
जिन आधुनिक फायर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. हर स्टेशन के लिए 6 हजार लीटर क्षमता वाली एक गाड़ी खरीदी जाएगी, जिसमें 500 लीटर फोम भी होगी. केमिकल की आग बुझाने की क्षमता रखने वाली गाड़ी भी तैनात रहेगी. अभी अधिकतर पंप 1800 से 2 हजार लीटर क्षमता के हैं. इसके साथ ही फायर स्टेशन पर एक वाटर बाउसर होगा, इसका उपयोग आग बुझाने और दूसरे फायर टेंडर में पानी में पानी भरने के लिए इस्तेमाल हो सकेगा.
