Vistaar NEWS

MP News: भावांतर योजना के लिए 35 लाख किसानों का पंजीयन होगा, इस तारीख तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Chief Minister Mohan Yadav held a meeting with ministers and MLAs through video conferencing.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की.

MP News: मध्य प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खबर है. भावांतर योजना के लिए प्रदेश के 35 लाख किसानों का पंजीयन होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने भावांतर योजना का किसानों को लाभ देने के लिए मीटिंग में सभी के साथ चर्चा की. इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए किसानों से ई-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है.

इस तारीख को शुरू होगा रिजस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तारीख को अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित को समर्पित भावांतर योजना को लेकर मध्य प्रदेश भीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण के साथ संवाद किया. पूरे प्रदेश में 35 लाख किसानों का पंजीयन होगा. सभी पात्र किसान बंधुओं से अपील है कि ई-पोर्टल पर 10 से 25 अक्टूबर, 2025 तक अपना पंजीयन जरूर करवा लें. हमारी सरकार आपके साथ हर कदम पर खड़ी है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल और जबलपुर में I Love Muhammad कैंपेन, हिंदू संगठनों ने कहा- भड़काने के लिए लगाए पोस्टर

सोयाबीन के किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिलेगा

इस वर्ष से ही सोयाबीन के किसानों को भावान्तर का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का कल्याण मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना लागू की जा रही है. किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5328 रुपए घोषित की है. किसान संघों के सुझाव पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सोयाबीन के किसानों को भावान्तर का लाभ दिया जाएगा.

Exit mobile version