Jabalpur Bank Loot: जबलपुर के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 करोड़ की लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक, एक असलहा, 4 कारतूस और लूट के एक लाख 83 बजार रुपये भी बरामद किए हैं, हालांकि लूट का 14 किलो सोना अब तक बरामद नहीं हो सका है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इंद्राना कस्बे में एक किराए का कमरा लेकर बैंक में लूट की योजना बनाई थी.
एक हफ्ते बाद पकड़े गए आरोपी
जबलपुर के सिहोरा खितौला तिराहे पर स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई लूट के मामले में आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी है, लेकिन यह सफलता अभी अधूरी है. करीब 1 हफ्ते बाद पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से लूटी गई रकम भी बरामद हुई है लेकिन पुलिस अभी भी सोने और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
14 किलो सोना और 5 लाख की लूट की थी
जबलपुर पुलिस अधिकारियों ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए जानकारी दी है की इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड रहीस लोधी समित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बैंक से लूटी गई 5 लाख की रकम में से 183000 जप्त किए हैं इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से रहीस लोधी मास्टरमाइंड बताया जा रहा है वही विकास चक्रवर्ती सोनू वर्मन और हेमराज ने आरोपियों को डकैती के बाद फरार होने में मदद की थी जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
आरोपी लूट का सोना लेकर झारखंड चले गए
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रहीस सिंह लोधी नाम के आरोपी को दमोह से हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि पाटन निवासी रहीस लोधी ही डकैती की वारदात का मास्टरमाइंड है. आरोपी रहीस से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वारदात को अंजाम देने के बाद तीन आरोपी झारखंड भाग गए हैं. जानकारी के मुताबिक रहीस सिंह की मुलाकात आरोपियों से जेल में हुई थी और वहीं पर बैंक में डकैती की योजना बनाई गई थी.
रहीस ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि 11 अगस्त को बैंक में डकैती डालने के बाद आरोपी पाटन और इंद्राना में ही रुके थे. उसके बाद 12 अगस्त को मंगलवार को सभी आरोपी दमोह चले गए. वहां पर तीन आरोपियों को रहीस ने झारखंड जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया था और अपने एक साथी के साथ वहीं रुक गया था. इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस टीम दमोह पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बैंक से लूट गया पूरा सोना बाकी तीन डकैतों के पास मौजूद है जो झारखंड चले गए हैं.
ये भी पढे़ं: MP News: सतना के जिला अस्पताल में ड्रिप स्टैंड बनीं बुजुर्ग! पोते के लिए ग्लूकोज की बोतल हाथ में लेकर खड़ी रहीं
