Shahdol Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से हादसा हो गया. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला देवलौंद थाना के करौंदिया गड़ा रोड का है. जहां शादी में शामिल होने के बाद पिकअप सवार बाराती वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह और SP रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस और प्रशासन की टीम राहत काम में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शादी के बाद बारात सीधी के मझौली के लिए रवाना हुई थी, तभी करीब तीन किलोमीटर आगे भीषण हादसा हो गया. हालांकि दूल्हा और दूल्हन दूसरी गाड़ी में थे.
