Vistaar NEWS

MP News: अलग-अलग जगहों पर डूबने से भोपाल के 4 लोगों की मौत, बड़े तालाब में पत्नी के सामने ही डूब गया शख्स

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP News: अलग- अलग जगहों पर डूबने से भोपाल के 4 लोगों की मौत हो गई. विदिशा के हलाली डैम में घूमने गए भोपाल के 2 दोस्तों की मौत की मौत हो गई. युवक को बचाने में दूसरे युवक की जान चली गई. वहीं केरवा डैम में दोस्तों की आंखों के सामने एक युवक अमन विश्वकर्मा की डूबने से मौत हो गई. जबकि भोपाल के बड़े तालाब में पत्नी के सामने अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की जान चली गई.

एक को बचाने में गई दूसरे की जान

भोपाल के दो दोस्त फिरोज और शहजाद रविवार को पार्टी मनाने के लिए विदिशा के हलाली डैम पहुंचे थे. यहां उन्होंने खाना बनाया और खाना बनाने के बाद बर्तन धोने लगे. बर्तन धोने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद दोस्त को बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी डूब गया. हादसे में फिरोज खान(23) और शहजाद खान(33) की मौत हो गई.

केरवा डैम में ITI छात्र की मौत

भोपाल के केरवा डैम में कुछ दोस्त पार्टी मनाने गए थे. इस दौरान डूबने से ITI के छात्र की मौत हो गई. दोस्तों ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. मौके पर मौजूद किसी भी युवक को तैरना नहीं आता था.

पत्नी के सामने गई पति की डूबकर मौत

भोपाल की शीतलदास की बगिया में रविवार को डूबने से बाइक पार्टस कारोबारी की मौत हो गई. राजेश जैन (51) अपनी पत्नी के साथ शीतल दास की बगिया तैराकी सीखने गए थे. तभी अचानक वो गहरे पानी में उतर गए. इसके बाद पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जब गोताखोरों ने ने तलाश की तो उनका शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: Weather Update: MP समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन सभी जिलों में यलो अलर्ट

Exit mobile version