4 Tigers Were Seen Together: बालाघाट-बैहर के बीच मुक्की मार्ग पर एक साथ 4 टाइगर दिखाई दिए. टाइगर्स का ग्रुप तन्नोद नदी के आगे सड़क पार कर रहा था, तभी गाड़ी से जा रहे लोगों ने अपने मोबाइल से टाइगर का वीडियो शूट कर लिया. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.
Video: बालाघाट में एक साथ दिखाई दिए 4 टाइगर, तन्नोद नदी के पास राहगीरों ने कैमरे में कैद किया

बालाघाट में चीतों का झुंड दिखा.