MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की पहली सूची जारी कर दी है. इस प्रक्रिया के तहत पूरे प्रदेश में 42 लाख 74 हजार 160 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि एसआईआर अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
SIR के प्रथम चरण की प्रक्रिया हुई पूरी
SIR के प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस चरण की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि पहले प्रदेश में 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार मतदाता दर्ज थे, जिनमें से 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार गणना पत्रक प्रस्तुत किए गए हैं. इस प्रक्रिया के दौरान 42 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं. SIR के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 2500 से अधिक BLO को सम्मानित किया गया है.
जिन मतदाताओं के नाम कटे हैं, वे प्रारूप 6 के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं. 30 दिसंबर से 22 जनवरी के बीच दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी. जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे और जिनके दस्तावेज सही पाए जाएंगे, उन्हें अंतिम प्रकाशन में जोड़ा जाएगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा.
प्रदेश में वोटर लिस्ट से हटाए गए 42 लाख 74 हजार 160 नाम
आंकड़ों के अनुसार मृत और अनुपस्थित मतदाताओं की कुल संख्या 42 लाख 74 हजार 160 है. इनमें 8 लाख 46 हजार 184 मतदाता दिवंगत पाए गए हैं. अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 8 लाख 42 हजार 677 है, जो 1.47 प्रतिशत है. इसके अलावा 2 लाख 76 हजार 961 डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं. शिफ्टेड मतदाताओं की संख्या 22 लाख 78 हजार 393 है, जो 3.79 प्रतिशत है.
जबलपुर में मृत मतदाताओं का प्रतिशत 2.67 रहा, जहां 51 हजार से अधिक मृत मतदाता चिन्हित हुए. इंदौर में 43 हजार मृत पाए गए, जबकि एक अन्य जिले में 36 हजार 467 मतदाता मृत के रूप में चिन्हित हुए. न्यूनतम आंकड़ों की बात करें तो पांढुरना में 4981, हरदा में 5303 और एक अन्य जिले में 5539 मृत मतदाता पाए गए.
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में SIR का पहला चरण हुआ पूरा, हटाए जाएंगे 41 लाख नाम, इस दिन जारी होगी प्राइमरी लिस्ट
प्रदेश के कई जिलों में काटे गए लाखों नाम
अनुपस्थित मतदाताओं में इंदौर में 1 लाख 75 हजार 424, भोपाल में 1 लाख 1 हजार 503 और जबलपुर में 66 हजार से अधिक मतदाता अनुपस्थित पाए गए. न्यूनतम अनुपस्थित मतदाता अलीराजपुर में 672, पांढुरना में 1372 और अगर मालवा में 1734 रहे. डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या बुरहानपुर में 23 हजार 594, इंदौर में 22 हजार 808 और धार में 14 हजार 198 दर्ज की गई. वहीं न्यूनतम डुप्लीकेट मतदाता उमरिया में 968, धार में 988 और नीमच में 1036 पाए गए. SIR से जुड़ी सभी जानकारी संजीव झा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, और राम प्रताप सिंह जादौन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, ने साझा की है.
