Corona In MP: देश और दुनिया के साथ ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर में और एक मामला उज्जैन में सामने आया है. वहीं देश की बात करें तो भारत में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1047 हो गई हैं. जबकि इस दौरान 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज महाराष्ट्र में 208 हैं. इसके अलावा दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 केस हैं.
MP में कोरोना को लेकर नहीं दिख रही जागरुकता
भोपाल समेत मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में कोरोना को लेकर तैयारी और जागरूकता की कमी दिख रही है. बड़े शहरों में कोरोना को लेकर अभी भी सरकारी अस्पतालों में गाइडलाइन का इंतजार है. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि कोरोना को लेकर अभी तक कोई भी गाइडलाइन नहीं जारी की गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे वायरस के लगातार हो रहे म्यूटेशन और दो नए सब-वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है.
ये हैं JN.1 वैरिएंट के लक्षण
JN.1 वैरिएंट्स आसानी से फैलता है, लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है. दुनिया के कई हिस्सों में यह सबसे आम वैरिएंट बना हुआ है. अगर आपको बुखार, सूखी खांसी, सिरदर्द, आंखों में जलन, स्वाद और गंध ना आना, गले में खराश, मांस पेशियों में दर्द होता है. तो फौरन अस्पताल जाएं या किसी डॉक्टर को दिखाएं.
WHO बोला- चिंता की बात नहीं
वहीं कोविड के बढ़ते मामलों के बीच WHO का मानना है कि चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि WHO ने ये भी कहा है कि NB.1.8.1 के A435S, V445H, और T478I जैसे स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलते हैं और इन पर कोविड से लड़ने के लिए बनी इम्यूनिटी का भी असर नहीं होता है. भारत में सबसे ज्यादा JN.1 वैरिएंट के मामले हैं.
ये भी पढ़ें: Video: भोपाल में डिप्टी CM के बंगले के पास मारपीट, 2 गुटों ने एक-दूसरे पर बरसाए डंडे
