Vistaar NEWS

भोपाल में 5 साल की बच्‍ची का अपहरण, रातभर चला तलाशी अभियान, ISBT पर छोड़कर भागा आरोपी

The accused was caught on CCTV

CCTV में कैद हुआ आरोपी

Bhopal News: भाेपाल के हबीबगंज क्षेत्र से बुधवार देर रात एक यु‍वक 5 साल की बच्‍ची को मंदिर के बाहर से अपहरण करके ले गया. इसकी सूचना देर रात परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा शहर में नाकाबंदी करके सर्चिंग अभियान चलाया गया. आज सुबह पुलिस के सर्चिंग अभियान के डर से आरोपी बच्‍ची को ISBT के पास छोड़कर भाग गया.

जानकारी के अनुसार अपहरण के समय आरोपी का सीसीटीवी फोटो भी सामने आया था. जिसके बाद ही 14 टीआई और कई थानों की पुलिस बल के साथ करीब 200 पुलिसकर्मी बच्‍ची को रात में ढुंढते रहे.

मामले में बच्‍ची के मिलने के बाद पुलिस ने उसका जेपी अस्‍पताल में परिजनाें की मौजूदगी में मेडिकल करवाया. इस दौरान भारी संख्‍या मे पुलिस बल तैनात हुआ. मेडिकल में बच्‍ची को निमोनिया हो गया है जिसके इलाज के लिए उसे अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल के 883 स्कूलों पर एक्शन की तैयारी, फीस की जानकारी ना देने पर मान्यता हो सकती है रद्द

5 साल की बच्‍ची का हुआ अपहरण

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 7:30 बजे एक पांच साल की स्‍कूली छात्रा शहर के 1100 क्‍वार्टर मं‍दिर के सामने से लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसकी लापता की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने रात भर सर्चिंग अभियान चलाया और बच्‍ची की बस स्‍टैंड, रेलवे स्‍टेशन समेत कई जगहों पर तलाश की गई. सर्चिंग के दौरान सुबह करीब 4:30 बजे बच्‍ची ISBT बस स्‍टैंड पर अकेले मिली.

पुलिस का सर्चिंग अभियान देख भाग गया आरोपी

आरोपी पुलिस की सर्चिंग देख कर बच्‍ची को ISBT बस स्‍टैंड पर छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने बच्‍ची का मेडिकल करवाया जहां सामने आया कि उसके साथ आरोपी ने मारपीट की है जिसकी वजह से बच्‍ची के चेहरे पर निशान आए हुए हैं.

Exit mobile version