Vistaar NEWS

आपातकाल की 50वीं बरसी आज, सीएम मोहन यादव ने बताया- इतिहास का काला दिन, कांग्रेस मनाएगी संविधान सत्याग्रह

CM Dr. Mohan Yadav (file photo)

CM डॉ मोहन यादव(फाइल फोटो)

MP News: आज आपातकाल की 50वीं बरसी मनाई जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल लागू किया था. बीजेपी इस दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है. प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस आज संविधान सत्याग्रह मनाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे इतिहास काला दिन बताया है.

‘इंदिरा सरकार के अहंकार ने आपातकाल लगाया’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लोकतंत्र को कलंकित करने वाला इतिहास का काला दिन था. 25 जून 1975, जब इंदिरा सरकार के अहंकार ने आपातकाल लगाया. ईश्वर से प्रार्थना है कि देश को ऐसा दिन फिर से न देखना पड़े.

उन्होंने आगे लिखा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जिन विभूतियों ने अपना जीवन दांव पर लगाया, उन्हें नमन करता हूं. आइए संकल्प लें कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसी मानसिकता, अहंकार और तानाशाही विचारधारा से देश को मुक्त कराएंगे.

भोपाल आएंगे केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल

हर साल 25 जून को बीजेपी ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाती है. इस बार भी मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. अलग-अलग शहरों में होने वाले कार्यक्रमों में रूपरेखा तय कर ली गई है. इन कार्यक्रमों की थीम ‘आपातकाल के अध्याय के 50 वर्ष’ रखा गया है.

मीसाबंदियों का होगा सम्मान

बीजेपी, आपातकाल पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन करेगी. आपातकाल के समय की घटना को लोगों तक पहुंचाएगी. इसके अलावा इमरजेंसी को दौरान जिन लोगों को जेल भेजा गया था. ऐसे लोगों को मीसाबंदियों के रूप में सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एमपी पुलिस लोगों को लव जिहाद के खिलाफ करेगी जागरूक, स्कूल-कॉलेज के बाहर तैनात होंगे नोडल अधिकारी, DGP ने दिए निर्देश

कांग्रेस ग्वालियर में करेगी संविधान सत्याग्रह

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर कांग्रेस आज संविधान सत्याग्रह करेगी. शहर के सूर्य नमस्कार तिराहा पर कांग्रेस उपवास सत्याग्रह करेगी. इस सत्याग्रह में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत अनेक वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे.

Exit mobile version