Sidhi Accident: सीधी में श्रद्धालुओं से भरी तूफान गाड़ी और बल्कर की भिडंत से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी श्रद्धालु मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सीधी बहरी मार्ग के उपनी गांव का है. यहां बल्कर सीधी से बहरी की तरफ जा रहा था. जबकि मटिहानी गांव की तरफ से तूफान वाहन आ रहा था. तभी अचानक आमने-सामने आने से दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई. जिसमें यह दर्दनाक हादसा हो गया.
