MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70,000 शिक्षकों के पद खाली है. वहीं, 1275 स्कूल बिना शिक्षक के चल रहे हैं और 6858 स्कूलों में तो सिर्फ एक ही टीचर हैं, जिस कारण बच्चों का भविष्य अधर में है. उन्होंने इसे लेकर प्रदेश की मोहन सरकार पर हमला भी बोला है.
कमलनाथ ने शिक्षा सवाल पर उठाए सवाल
पूर्व CM कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट की है. उन्होंने एक न्यूज पेपर कटिंग को शेयर करते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा- ‘प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70,000 शिक्षकों की कमी है. वहीं मौजूदा शिक्षकों में से 15, हजार ऐसे हैं, जो शैक्षणिक कार्य करने की जगह दूसरे कामों में लगाए गए हैं. प्रदेश में 1275 स्कूल ऐसे हैं जहां कोई शिक्षक नहीं हैं और 6858 स्कूल ऐसे हैं जहां पर सिर्फ एक शिक्षक की नियुक्ति की गई है. ‘
प्रदेश सरकार पर बोला हमला
कमलनाथ ने अपनी पोस्ट के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला भी बोला है. उन्होंने आगे लिखा- ‘यह साफ बताता है कि BJP सरकार की इच्छा स्कूलों में पढ़ाई कराने की नहीं है और जानबूझकर बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इन खाली 70, हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र अतिशीघ्र शुरू की जाए. इससे ना सिर्फ बच्चों को बेहतर पढ़ाई मिल पाएगी बल्कि प्रदेश में योग्य बेरोजगारों को सम्मानजनक नौकरी भी मिलेगी. यह अलग से बताने की जरूरत नहीं है कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा की हालत अत्यंत दयनीय है. मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम पहले ही साबित कर चुके हैं कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है.’
बता दें कि दो महीने पहले ही प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने विभागीय बैठक में शिक्षकों के अटैचमेंट को खत्म करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद कई विभागों में शिक्षक अटैच हैं.
