Vistaar NEWS

MP IAS Promotion: एमपी में 71 IAS होंगे प्रमोट, सेलवेन्द्रन और अजीत बनेंगे पीएस, कई कलेक्टर बनेंगे सेक्रेटरी

71 IAS officers to be promoted in Madhya Pradesh; M Sevendran and Ajit to become principal secretaries

मध्य प्रदेश के 71 IAS का होगा प्रमोशन

MP IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच, 2010 बैच, 2013 बैच और 2022 बैच के 71 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत करने के लिए आज मंत्रालय में डीपीसी हुई. साल 2002 बैच के जीएडी कार्मिक के सचिव एम सेलवेन्द्रन और केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईएएस अजीत कुमार को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है. आदेश एक जनवरी को जारी किए जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव अनुराग जैन, एसीएस राजेश राजौरा, डीजी प्रशासन अकादमी की मौजूदगी में हुई डीपीसी में कुछ अफसरों के बारे में और जानकारी मांगी गई है. चार-पांच दिन बाद इनके नामों पर चर्चा होगी फिर सीएम की सहमति के बाद इनके पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे. 2010 बैच में गणेश शंकर मिश्रा, षणमुख प्रिया केन्द्र में पदस्थ है जबकि इस बैच के सत्रह अधिकारी सचिव के पद पर प्रमोट होंगे.

नए साल में सरकार की तरफ से मिलेगा तोहफा

साल 2026 के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश के कलेक्टर को सचिव बनने की तैयारी सरकार कर रही है. यानी कि नए साल में अफसर को सरकार की तरफ से प्रमोशन तोहफे के तौर पर दिया जाएगा. इसमें भोपाल सहित कई जिलों की कलेक्टर है. जिन्हें सेक्रेटरी बनाया जाएगा. सेक्रेटरी बनाए जाने के साथ-साथ उनका तबादला भी किया जाएगा. यानी कि नए साल में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी प्रमोशन के साथ देखने के लिए मिलेगा. हालांकि इसके बारे में डीपीसी ही जल्द कराई जाएगी. जिसके माध्यम से अफसरों को प्रमोशन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नक्सलवाद पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के समय नक्सल बड़ी समस्या थी, जिसे हमने खत्म किया

Exit mobile version