MP News: स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी लेवल 2 नामक घटक बीमारी से लड़ रही इंदौर की बेटी अनिका शर्मा के साथ हर कोई खड़ा हो गया है. अलग-अलग समाज और विभाग अनिका की मदद कर रहे हैं. 9 करोड़ रुपयों का कुआं अब धीरे धीरे भरता जा रहा है. गुरुवार को इंदौर में जैन समाज, किन्नर समाज और पुलिस ने दिल खोलकर अनिका की मदद की है. बड़ी बात यह है कि तीनों द्वारा गुप्त तरीके से दान किया गया है. दान का यह सिलसिला बिना ग्रुप के अकेलापन में भी जारी है.
2 साल में भी नहीं चली तो माता-पिता ने करवाया टेस्ट
2 साल 9 महीने की अनिका शर्मा एक गंभीर बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी से पीड़ित है, जिसमें उम्र के साथ-साथ मांसपेशी कमजोर होने लगती हैं. अनिका ने जब एक साल से ज्यादा उम्र के बाद चलना शुरू नहीं किया तो माता-पिता ने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने कहा कि कुछ बच्चे चलने में समय लेते है, 2 वर्ष की होने के बाद यह चलना प्रारंभ कर देगी. लेकिन जब 2 वर्ष के बाद भी अनिका ने चलना शुरू नहीं किया तो उसका जेनेटिक टेस्ट कराया गया है जिसमें स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी की पुष्टि हुई. दिल्ली एम्स में इलाज प्रारंभ किया गया, जहां इस बच्ची को जोलगेस्मा इंजेक्शन लगाने की सलाह दी गई है. यह इंजेक्शन इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को 2 वर्ष या साढ़े 13 किलो वजन के दौरान ही लगाया जा सकता है.
जोलगेस्मा इंजेक्शन की कीमत 9 करोड़ रुपये
अमेरिका में बनने वाले जोलगेस्मा इंजेक्शन की कीमत 9 करोड़ रुपये है. लेकिन गरीब तबके से आने वाले शर्मा परिवार के लिए यह रकम एवरेस्ट से कम नहीं है. अब बेटी के इलाज के लिए यह रकम जुटाने के लिए शर्मा परिवार करोड़ फंडिंग की मदद ले रहा है. अनिका की जिंदगी बचाने के लिए विस्तार न्यूज ने भी मुहिम छेड़ी हुई है, जब तक अनिका के लिए 9 करोड़ की फंडिंग नहीं हो जाती विस्तार न्यूज अपनी मुहिम जारी रखेगा और विस्तार न्यूज की मुहिम के बाद से अनिका के लिए मदद मिलना शुरू हो गई. गुरुवार को किन्नर समाज की ओर से अनिका के परिवार को बुलाकर आर्थिक मदद की गई है. हालांकि रकम का खुलासा नहीं करते हुए इसे गुप्त रखा गया है, लेकिन यह एक बड़ी रकम बताई जा रही है. किन्नर समाज की ओर से अनिका की मदद करना अपने आप में एक बड़ा सामाजिक उदाहरण है. विस्तार न्यूज की टीम इसका कवरेज करने भी गई थी, लेकिन उन्होंने रोक दिया. इसी तरह से इंदौर पुलिस भी अनिका की मदद के लिए आगे आई है. पुलिस ने भी गुप्त तरीके से अनिका की बड़ी आर्थिक मदद की है. हालांकि पुलिस की ओर से भी रकम का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा की गई मदद के कुछ फोटो वीडियो जरूर सामने आए है.
विस्तार न्यूज की मुहिम का असर
विस्तार न्यूज की मुहिम देखते हुए जैन सोशल ग्रुप इंदौर स्काई की ओर से भी अनिका और उसके परिवार को बुलाकर आर्थिक मदद की गई है. जीएसजी इंदौर स्काई की ओर से अपने कार्यक्रम में के दौरान नगद और क्यूआर कोड स्कैन कर बड़ी मदद की गई है. इसके अलावा जेएसजी इंदौर स्काई की महिला पदाधिकारियों ने अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और इंदौर के तमाम लोगों से अनिका की दिल खोलकर मदद करने की गुहार लगाई है.
विस्तार न्यूज द्वारा शुरू की गई अनिका की मदद की मुहिम को सकारात्मक प्रभाव मिल रहा है. अनिका के परिजन के पास कई कॉल आ रहे है और लगातार लोग उनकी मदद भी कर रहे हैं. इसके बाद अनिका की मां सरिता शर्मा विस्तार न्यूज का शुक्रिया कर रही हैं. लेकिन सरिता को अपनी बेटी की मदद के लिए शुक्रिया करने की जरूरत नहीं है. यहा विस्तार न्यूज की सामाजिक जिम्मेदारी है. विस्तार न्यूज आपका अपना चैनल है. अनिका हमारी बिटिया है, यह सब उसके लिए ही किया जा रहा है और तब तक किया जाएगा, जब तक 9 करोड़ रुपयों की रकम पूरी ना हो जाए.
