Bhopal News: राजधानी भोपाल में ड्रीमलैंड अपार्टमेंट में 10 महीने की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई. पूरा परिवार टीवी देख रहा था, उसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते वॉशरूम में भरी बाल्टी में गिर गई. इस घटना को लेकर शाहजहानाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बच्ची की मौत के बाद से परिवार सदमे में
मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है. पूरा परिवार सदमे में है. घटना के बाद एफएसएल ने जांच-पड़ताल की है. परिवार के सभी सदस्य मंदसौर से भोपाल आ गए हैं. बच्ची के गम में माता-पिता की हालत बेहद खराब है.
दादी बोली, हादसे से मिली सीख बच्चों को अकेला न छोड़ें
मृत बच्ची के परिजनों का कहना है कि यह हादसा है. घर में सभी लोग टीवी देखने में व्यस्त हो गए थे और इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते वॉशरूम पहुंच गई, जहां बाल्टी में गिरने से उसकी मौत हो गई. बच्ची की दादी का कहना है कि हादसा तो हो गया है, बच्ची कभी वापस नहीं आएगी. इस हादसे से बहुत बड़ी सीख मिली है कि जिनके भी छोटे बच्चे हैं घर पर, वे उन्हें एक पल के लिए भी अकेला न छोड़ें.
शाहजहानाबाद पुलिस जुटी मामले की जांच में
10 महीने की बच्ची की मौत के बाद शाहजहानाबाद पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है. घटना स्थल पर बच्ची के माता-पिता से शाहजहानाबाद पुलिस और एफएसएल टीम ने बातचीत की और इसी के साथ वॉशरूम से बाल्टी को जब्त कर लिया है. फिलहाल शाहजहानाबाद टीआई यू.पी.एस. चौहान का कहना है कि शुरुआती तौर पर यह पूरी घटना हादसा ही है, फिर भी अन्य पहलुओं को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढे़ं- MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन में झालरिया महादेव के दर्शन, साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं द्वार
