Vistaar NEWS

MP: रीवा में 12 साल की बच्ची ने लिखी किताब, दोस्तों के चैलेंज के बाद लिया था संकल्प

The family has expressed happiness over 12-year old Sakshi writing the book.

12 साल की साक्षी के किताब के किताब लिखने पर परिवार ने खुशी जाहिर की है.

12 year old girl wrote a book: कहते हैं अगर मन में हौसला हो तो बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ रीवा की 12 साल की साक्षी ने कर दिखाया है. आज के आधुनिक युग में जहां एक तरफ बच्चे अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर बिता रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रीवा की मजह 12 साल की एक बच्ची ने किताब लिख डाली. इसके साथ ही सैकड़ों कविताओं का संग्रह किया है. दिखने में छोटी साक्षी, लेकिन उपलब्धियां देखकर बड़े से बड़ा व्यक्ति दंग रह जाता है. किताब ‘दा फ्लोटिंग सर्कल’ ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

बचपन से किताबों की शौकीन हैं साक्षी

साक्षी बचपन से ही किताबों की शौकीन रही हैं उन्होंने बताया कि बचपन में जब वह किताबें पढ़ती थीं, तभी से उनको किताबें लिखने का जुनून चढ़ने लगा था. अपने दोस्त के चैलेंज के बाद महज कुछ महीनो में ही किताबें लिख डाली. साथ ही कविताओं का भी एक बड़ा संग्रह किया है. ‘दा फ्लोटिंग सर्कल’ नाम की इस किताब में कई रोचक कहानियां हैं. यह किताब और इंटरनेट पर भी उपलब्ध है.

बेटी की उपलब्धि पर परिवार और टीचर काफी खुश हैं

यह किताब साक्षी ने कुछ महीने की मेहनत के बाद लिखी है. साक्षी की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता गौरवान्वित हैं. वहीं अध्यापको में भी खुशी की लहर है. साक्षी के अभिभावक बताते हैं कि वह रात को उठकर बैठ जाती है और लिखने लगती है. अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रही साक्षी की हिंदी काफी अच्छी है. साक्षी ने हिंदी की कई कविताएं लिखी हैं. विस्तार न्यूज की टीम ने साक्षी से बातचीत की. वहीं साक्षी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरान्वित और भावुक दिखा.

ये भी पढ़ें: MP: ‘इंदौर आकर जूते लगाऊंगी’, महिला विधायक निर्मला सप्रे का युवक को गाली देने का कथित ऑडियो वायरल

Exit mobile version