Vistaar NEWS

Women’s day: MP में महिला दिवस पर सौगात; लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त समय से पहले, ई-रिक्शा योजना में मिलेगा लाभ

A big gift to women in Madhya Pradesh on Women's Day

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश में सरकार का महिलाओं को तोहफा.

International Women’s day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिलाओं को तीन बड़े तोहफे दे रहे हैं. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की 22वीं किस्त समय से पहले ही आज जारी करेंगे. लाड़ली बहनों को 1250 रुपये आज ही ट्रांसफर किए जाएंगे. साथी ही उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन धारक महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए भी राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसके अलावा 3500 चालकों को मुख्यमंत्री ई रिक्शा योजना से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना के तहत शहरी गरीब महिलाओं को विशेष रूप से लाभ मिलेगा.

1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. आज यानी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव 22वीं किस्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री  1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. लगभग 1552 करोड़ 73 लाख रूपये की राशि को एक क्लिक में ट्रांसफर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Congress Headquarter: MP में कांग्रेस बनाएगी नया हेडक्वार्टर, रोशनपुरा चौराहे पर बनेगा 5 मंजिला हाईटेक ऑफिस

LPG गैस में अनुदान की मिलेगी राशि

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को LPG गैस में अनुदान की राशि भी मिलेगी. उज्जवला योजना की गैस कनेक्शनधारक महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए भी राशि ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री आज महिला स्वसहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

10 तारीख को दी जाती है लाड़ली बहना की किस्त

आमतौर लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 तारीख को जारी की जाती है. लेकिन महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री 2 दिन पहले यानी कि 8 मार्च को ही लाभार्थी महिलाओं को लाड़ली बहना की किस्त जारी कर रहे हैं.

3500 चालकों को मिलेगा ऑटो ई-रिक्शा का लाभ

नगरीय विकास और आवास विभाग अब ई-रिक्शा योजना शुरू करेगा. इस योजना का लाभ 55 साल तक के लोग उठा सकते हैं. जो पहले से ऑटो रिक्शा चला रहे हैं और जिनके पास लाइसेंसे है वो ही लोग इस योजना का लाभ ले पाएंगे. इसके लिए प्रदेश में 3500 ऑटो रिक्शा चलाने वालों को प्रमोट कर ई-रिक्शा सुविधा से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना के तहत शहरी गरीब महिलाओं को विशेष रूप से लाभ मिलेगा.

क्या है मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना?

ई-रिक्शा योजना ये फायदें होंगे?

योजना के लिए कुछ शर्ते भी रखी गईं

Exit mobile version