Vistaar NEWS

MP News: अयोध्या दर्शन को जा रहे रीवा के श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्राले से टकराई, 3 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर

A car carrying people going to Ayodhya collided with a trailer

अयोध्‍या जा रहे लोगों की कार ट्राले से टक्‍कराई

MP News: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश से रवाना हुए श्रद्धालुओं का सफर शुक्रवार तड़के एक भयावह हादसे में बदल गया. सुबह लगभग 5 बजे पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा के पास उनकी बोलेरो अचानक रॉन्ग साइड से आ रहे ट्राले से भीड़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में घायल हुए सभी यात्री रीवा जिले के बेलाही रामपुर हाउस झरिया थाना सिविल लाइन इलाके के रहने वाले बताए गए हैं. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.

रीवा से अयोध्‍या के निकले थे श्रद्धालु

घटना से कुछ घंटे पहले बुधवार देर रात 11 श्रद्धालु बोलेरो वाहन से रीवा से अयोध्या के लिए निकले थे. सुल्तानपुर के पास चालक को झपकी आने लगी तो यात्रियों ने उसे चाय पीकर रुकने की सलाह दी, लेकिन उसने थोड़ी दूरी और तय करने की बात कहते हुए गाड़ी बढ़ा दी. लगभग एक घंटे बाद जैसे ही वाहन कल्याण भदरसा के पास पहुंचा, चालक दोबारा नींद के झोंके में आ गया और बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे ट्राले में जा भिड़ी.

हादसे में 3 लोगों की मौके पर हुई मौत

हादसे में अंकित पटेल, मीराबाई और चालक राम यश मिश्र की जान चली गई. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए तनुजा पटेल, चित्रसेन पटेल, दीपक पटेल, शशी पटेल, चंद्रकाली पटेल, कुसुम, शिवांश पटेल और आशीष पटेल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रकली, कुसुमवती, शशी और तीन वर्षीय शिवांश को बेहतर इलाज के लिए राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, दर्शननगर रेफर कर दिया गया, जहां ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. विनोद आर्या की निगरानी में उपचार जारी है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं- मऊगंज में तेज रफ्तार स्कूल ऑटो पलटा, 10 बच्चे घायल; परिजनों ने चक्काजाम कर स्कूल प्रबंधन पर की कार्रवाई की मांग

Exit mobile version