Indore News: इंदौर के पटेल ब्रिज के पास बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शुक्ला ब्रदर्स की एक बस में अचानक आग भड़क उठी. यह बस विधायक गोलू शुक्ला की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले बस ने एक बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद मौके पर तनाव का माहौल बन गया और कुछ ही देर में बस से धुआं और लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड के एसआई शोभाराम मालवीय ने बताया कि समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, बस का चालक घटना के बाद मौके से गायब बताया जा रहा है, माना जा रहा है कि आग लगते ही वह बस से उतरकर वहां से निकल गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि बस की टक्कर से बाइक सवार को हल्की चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है. आग लगने के पीछे शुरुआती तौर पर टक्कर के बाद उपजा विवाद और भीड़ की भूमिका सामने आ रही है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी पढे़ं- इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रुपये की एक्सपायर बियर पर चलाया रोड रोलर
