MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के पास पीथमपुर में रविवार को एक भीषण हादसा हो गया. इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कंटेनर से टकराई और उसमें आग लग गई. हादसे में ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हुए हैं. समय रहते यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया था.
बस कंडक्टर जीतू राठौड़ ने बताया कि आगरा-मुंबई हाईवे पर एक कंटेनर से धुआं निकल रहा था, इस वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन बस कंटेनर से टकरा गई और आग लग गई.
इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस में लगी आग! धू-धू कर जली, ड्राइवर समेत कई लोग घायल#IndorePuneBusAccident #BusFire #PithampurAccident #HighwayAccident #IndoreNews #MPNews @AnchorRitusing pic.twitter.com/5LAhR0TOHw
— Vistaar News (@VistaarNews) July 21, 2025
बस से निकलकर जान बचाई
पूरी घटना किशनगंज पुलिस थाना क्षेत्र के टीही गांव के पास की बताई जा रही है. यात्रियों ने बताया कि बस अपनी गति से आगे बढ़ रही थी. अचानक बस में झटका लगा और केबिन से धुआं निकलने लगा. यात्रियों ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई. पहले बस का अगला हिस्सा आग की चपेट मे आया फिर पूरी बस में आग लग गई.
ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
कंडक्टर ने बताया कि पूरी बस में आग लग गई थी. आग की वजह से धुआं उठ रहा था. इसके कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. धुआं देखकर यात्री तो जल्द से बाहर निकल गए लेकिन बस ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिसे बाद में स्थानीय और अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
