Vistaar NEWS

MP News: इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस कंटेनर से टकराकर बनी आग का गोला, हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोग घायल

A bus going from Indore to Pune caught fire, 8 passengers including the driver injured

इंदौर से पुणे जा रही बस में लगी आग, ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के पास पीथमपुर में रविवार को एक भीषण हादसा हो गया. इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कंटेनर से टकराई और उसमें आग लग गई. हादसे में ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हुए हैं. समय रहते यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया था.

बस कंडक्टर जीतू राठौड़ ने बताया कि आगरा-मुंबई हाईवे पर एक कंटेनर से धुआं निकल रहा था, इस वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन बस कंटेनर से टकरा गई और आग लग गई.

बस से निकलकर जान बचाई

पूरी घटना किशनगंज पुलिस थाना क्षेत्र के टीही गांव के पास की बताई जा रही है. यात्रियों ने बताया कि बस अपनी गति से आगे बढ़ रही थी. अचानक बस में झटका लगा और केबिन से धुआं निकलने लगा. यात्रियों ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई. पहले बस का अगला हिस्सा आग की चपेट मे आया फिर पूरी बस में आग लग गई.

ये भी पढ़ें: MP News: आज से मांडू में शुरू हो रहा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, विधायकों को सिखाए जाएंगे राजनीति से लेकर रणनीति के गुर

ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

कंडक्टर ने बताया कि पूरी बस में आग लग गई थी. आग की वजह से धुआं उठ रहा था. इसके कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. धुआं देखकर यात्री तो जल्द से बाहर निकल गए लेकिन बस ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिसे बाद में स्थानीय और अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

Exit mobile version