Vistaar NEWS

MP News: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म, सीएम मोहन यादव ने नाम रखा ‘कमला’

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में पहली बार एक बछिया ने जन्म लिया है. यह अवसर और भी खास इसलिए रहा क्योंकि बछिया का जन्म महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे शुभ संकेत मानते हुए नवजात का नामकरण किया. अब यह बछिया ‘कमला’ नाम से जानी जाएगी. मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्म लेने वाली यह पहली बछिया है, जिसे साक्षात् लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है.

महालक्ष्मी व्रत पर हुआ विशेष स्वागत

रविवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गौशाला पहुंचकर प्रतिदिन की तरह गायों को रोटी खिलाई. इस दौरान उन्होंने ‘कमला’ को तिलक लगाकर परिवार का हिस्सा बनाया. मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया को गोद में उठाकर दुलार किया और उसके आगमन को शुभ अवसर बताया. निवास परिसर में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को मिष्ठान्न वितरित किया गया ताकि इस खुशी को सभी के साथ साझा किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि महालक्ष्मी व्रत के दिन ‘कमला’ का जन्म होना बेहद सौभाग्यपूर्ण है और इसे परिवार के लिए मंगलकारी माना जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-CM मोहन यादव का फैसला ऑन द स्पॉट! लोग बोले- मुख्यमंत्री हो तो ऐसा

गौसेवा और पशुधन संवर्धन पर जोर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मौके पर कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. हमारी सरकार लगातार गौशालाओं के विकास और पशुधन संवर्धन के लिए प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ‘कमला’ का जन्म इन्हीं प्रयासों का सुखद परिणाम है. उन्होंने नवजात बछिया को परिवार और परंपरा दोनों के लिए शुभ संकेत बताया.

Exit mobile version