MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी समेत जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. तीनों पर जमीन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप है. इंदौर के महावीर बाग इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग ने तेजाजी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
74 साल के बुजुर्ग ने दर्ज करवाया केस
महावीर बाग निवासी नरेंद्र मेहता (74) ने तेजाजी नगर पुलिस से जीतू पटवारी के भाई के खिलाफ शिकायत की है. नरेंद्र मेहता ने बताया कि जीतू पटवारी के भाई इंदौर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने उमरी खेड़ी में उनकी 6 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है. आरोप है कि सदाशिव यादव ने डरा धमकाकर नरेंद्र मेहता को जमीन से बेदखल कर दिया है और अब उस जमीन पर कॉलोनी डेवलप कर रहे हैं.
फर्जी डाक्यूमेंट तैयार करवाए
नरेंद्र मेहता ने बताया कि आरोपियों ने राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर फर्जी डाक्यूमेंट भी तैयार करवा लिए हैं. लेकिन राजस्व विभाग के दस्तावेजों में जमीन अभी भी उनके पिता नवरतनमल जैन के नाम पर है. नरेंद्र मेहता ने बताया कि मामले में उन्होंने राजस्व अधिकारियों से भी शिकायत की है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: MP High Court: हाईकोर्ट में 3 नए जजों की नियुक्ति, कुल न्यायाधीशों की संख्या 35 हुई
