Vistaar NEWS

दतिया में वैक्सीनेशन के बाद एक बच्चे की मौत, 3 की बिगड़ी तबीयत, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

A child died after vaccination in Datia, and three others fell ill; the collector has ordered an investigation.

दतिया: कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद

MP News: मध्य प्रदेश के दतिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दूरसड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के ककरऊआ गांव में वैक्सीनेशन के बाद एक बच्चे की मौत हो गई. तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले के जांच आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दतिया जिले दूरसड़ा थाना क्षेत्र के ककररूआ में शुक्रवार (19 दिसंबर) को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता कुशवाहा और सुपरवाइजर लक्ष्मी कुशवाहा ने बच्चों को घर पर बुलाकर वैक्सीनेशन किया. हर बच्चे को तीन-तीन वैक्सीन इंजेक्शन लगाए गए. इसके कुछ ही देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. वैक्सीनेशन वाली रात ही नेहा और विकास कुशवाहा के डेढ़ महीने के बेटे की मौत हो गई.

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

टीकाकरण के बाद एक बच्चे की मौत और तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद ग्रामीण कलेक्टर बंगले पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने ग्रामीणों की बात सुनी. इसके बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में सामने वाले तथ्यों के आधार पर एक्शन लिया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश श्रम विभाग का सुपर आइडिया, अब मजदूरों को भी मिलेगी ‘STAR’ वाली जिंदगी

बच्चे की मौत से परिवार में सदमा

वैक्सीनेशन से मौत के बाद बच्चे का परिवार सदमे में है. नेहा और विकास कुशवाहा के एक बच्चे की मौत भी पहले भी हो चुकी है. इसके बाद एक बेटी और बेटा हुआ. अब फिर से डेढ़ महीने के बेटे की मौत वैक्सीनेशन से हो गई है.

Exit mobile version