Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता इन दिनों सियासी बयानबाजी के कारण चर्चा में हैं. ट्रेन में किसी ने उमा भारती के कान खींचे हैं. जिसकी तस्वीर भी उन्होंने खुद साझा की है. हालांकि भाजपा नेता ने कान खींचने वाले को अपने पिछले जन्म का गुरु बताया है. उन्होंने कहा कि बार-बार कान खींचने का मतलब है कि ये मेरे पिछले जन्म में जरूर गुरु रहे होंगे.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
दरअसल उमा भारती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रेन के अंदर एक बच्चे के साथ फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं आज शताब्दी में झांसी से भोपाल के लिए बैठी तो मेरी सीट के आगे बैठे हुए युवा पति-पत्नी ने अपने चार महीने के सार्थ को मेरी गोदी में दे दिया तो उसने मेरे कान खींच दिए. बहुत देर तक कान खींचता ही रहा तो मैं समझ गई कि यह मेरे पिछले जन्म के कोई गुरु रहे होंगे….अब सार्थ का जीवन प्रवाह आगे बढ़े, कान खिंचाई के बदले में यही मेरा आशीर्वाद है.’
मैं आज शताब्दी में झांसी से भोपाल के लिए बैठी तो मेरी सीट के आगे बैठे हुए युवा पति-पत्नी ने अपने चार महीने के सार्थ को मेरी गोदी में दे दिया तो उसने मेरे कान खींच दिए और बहुत देर तक खींचता ही रहा तो मैं समझ गई कि यह मेरे पिछले जन्म के कोई गुरु रहे होंगे।…
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2025
पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं उमा भारती
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उमा भारती ने कुछ दिन पहले चुनाव लड़ने की बात कहकर राजनीति गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया था. उन्होंने कहा था- गंगा से जुड़े यदि कोई भी प्रोजेक्ट या काम सरकार देगी तो मैं उसे करूंगी. अभी मुझे 15 –20 साल तक और राजनीति करनी है. हो सकता है आगे चुनाव भी लड़ूं.
ये भी पढे़ं: Bhopal: 10 दिनों के लिए मांस-मछली की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, धार्मिक त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
