Vistaar NEWS

MP News: वीडियोकोच बस में आग लगने पर आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने बचाई 45 यात्रियों की जान, DGP ने दिया 10 हजार रुपये का पुरस्कार

Coach bus catches fire in video

वीडियो कोच बस में लगी आग

MP News: अशोकनगर में बीते दो दिन पहले यानि 25 अक्टूबर की रात करीब 7:45 बजे शिवपुरी से होते हुए इंदौर जाने वाली वीडियो कोच बस में आग लग गई थी. बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे. अचानक बस के इंजन के पास आग लग गई. ऐसे में आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई थी. इस हादसे में यात्रियों का सामान बस के साथ ही जल‍कर खाक हो गया है. गनीमत रही कि करनूल जैसा हादसा होने से रह गया, नहीं तो भारी जान-माल की क्षति होती. इस हादसे में आरक्षक के साहस की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.

इन्हीं चर्चाओं के बीच अब आरक्षक की बहादुरी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के DGP कैलाश मकवाना ने अशोकनगर जिले के प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी (थाना कदवाया) को साहसिक कार्य के लिए 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने के आदेश जारी किए हैं.

वायरिंग बनी आग की वजह

जानकारी के अनुसार कमला ट्रैवल्‍स की बस शनिवार को शिवपुरी से होते हुए करीब 7:45 पर इंदौर की ओर जा रही थी. यात्री बस बमनावर गांव के पास पहुंची और उसमें आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस में वायरिंग में आग लगने की वजह से ये हादसा हुआ था. जिसके बाद बस में अफरा-तफरी मच गई थी. धुआ बस के अंदर फैलने लग गया था. हालांकि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था.

ये भी पढे़ं- एमपी में ‘करनूल’ जैसा हादसा! पिछोर से इंदौर जा रही बस में लगी आग, सभी 50 यात्री सुरक्षित बचे

बस में आग लगने की जानकरी मिलने के तुरंत बाद ही ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोक दिया और ड्राइवर और पुलिसकर्मी की सूझबूझ से इमरजेंसी दरवाजे से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और बड़ा हादसा होते होते टल बच गया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग

बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद आग लगने की खबर पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. ईसागढ़ और अशोकनगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. पहली गाड़ी में पानी खत्म होने के बाद दूसरी गाड़ी को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. बस में अग्निशमन यंत्र भी नहीं था.

Exit mobile version