Vistaar NEWS

MP News: सीहोर में बड़ा हादसा, कुएं में ब्लास्टिंग के लिए ले जा रहा था डेटोनेटर, बाइक पर हुआ धमाका, युवक की मौके पर मौत

Detonator blast in Sehore

सीहोर में डेटोनेटर धमाका

रिपोर्ट – अक्षय शर्मा

MP News: सीहोर जिले के रामनगर गांव में रविवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार एक युवक बाइक पर डेटोनेटर लेकर जा रहा था, तभी अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. विस्फोट के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

डेटोनेटर के विस्‍फोट से युवक की मौत

मृतक की पहचान सुखराम बरेला उम्र करीब 20 वर्ष, निवासी जमली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुखराम रविवार दोपहर बाइक से रामनगर की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार वह कुओं में ब्लास्टिंग का काम करता था और कथित तौर पर भारी मात्रा में डेटोनेटर अपने साथ लेकर जा रहा था. अचानक हुए विस्फोट में युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक और युवक की हालत देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया

सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई और साक्ष्य एकत्रित किए गए. साथ ही एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. प्रारंभिक जांच में डेटोनेटर जैसी विस्फोटक सामग्री होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस अवैध विस्फोटक सामग्री के परिवहन और इस्तेमाल के एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है.

क्षेत्र में बढ़ती जा रही अवैध गतिविधियां

इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर प्रभावी अंकुश नहीं लगा पा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह हादसा किसी रिहायशी इलाके में होता, तो हजारों लोगों की जान जा सकती थी. सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लेकर व्यक्ति आखिर कहां जा रहा था.

गौरतलब है कि सीहोर जिले में पहले से ही हालात संवेदनशील बने हुए हैं. लगातार सांप्रदायिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और आस्था क्षेत्र में पिछले सात दिनों से स्थिति बेकाबू बनी हुई है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं प्रशासन और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं.

ये भी पढे़ं- सागर में सड़क हादसे में मारे गए जवानों को नहीं मिला शहीद का दर्जा, कांग्रेस ने परिजनों को 1 करोड़ सहायता राशि देने की मांग की

Exit mobile version