Vistaar NEWS

Madhya Pradesh में खेती काे लेकर किसान परेशान, उचित दाम नहीं मिला तो चला दिया 3 बीघा फसल पर ट्रैक्टर

Barwani: farmer destroying crop

बड़वानी: फसल नष्ट करता किसान

MP News: देश में किसानों को उनकी सब्जियों की पैदावार के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां सब्जियों के उचित दाम नहीं मिलने से एक किसान ने कुछ ऐसा किया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामला बड़वानी जिले के करी गांव का है, जहां किसान भरत मुकाती ने सब्जी खेत पर ट्रेक्टर चला दिया. 3 बीघा खेत में बैंगन की फसल लगी हुई थी. किसान को उम्मीद थी कि इस बार बैंगन की खेती हमेशा से बेहतर होगी, जिसके लिए उसने अपने परिजनों और मजदूरों के साथ मिलकर दिन-रात मेहनत भी की थी. इसके बाद भी बाजार के फसल के ​उचित दाम न मिलने से वह निराश हो गया और उसने दूसरी फसल को तैयार करने के लिए उसने ये कदम उठाया.

नहीं मिल रहा उचित दाम

भरत ने आगे बताया कि बैंगन की एक बीघे खेती में उसकी 40 से 50 हजार रुपये की लागत आई थी और उसने लगभग 3 बीघे की खेती की थी. इस बार बैंगन के लिए अनुकूल मौसम नहीं मिलने के कारण बैंगन के पौधे में फल नहीं आया. जब मौसम अनुकूल हुआ तो बैंगन के पौधे में फल आया और वह 25 से 30 बोरी बैंगन लेकर मंडी गया, लेकिन सब्जी दुकानदार और व्यापारी उसके बैंगन को खरीदने को तैयार नहीं थे. मंडी में बैगन एक से दो रुपये प्रति किलो में खरीदा जा रहा था, जिससे फसल की लागत तक निकाल पाना मुश्किल था.

ये भी पढ़े: OP सिंदूर पर चर्चा वाली लिस्ट से थरूर का नाम ‘गायब’, वो मौके जब कांग्रेस की आंखों में ‘खटके’ हैं तिरुवनंतपुरम सांसद

​नुकसान में एमपी के किसान

एक अन्य किसान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों ने बैंगन की खेती इस उम्मीद और आशा के साथ की थी कि भाव अच्छे मिलेंगे. पिछले 20 दिन से थोक बाजार में सही भाव व खरीदार नहीं होने से किसान बैंगन को तोड़कर फेंकने पर मजबूर हैं. इसके चलते किसानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब किसान इस तरह की खेती से दूरी बनाने की बात करने लगे हैं क्योंकि कहीं से भी उन्हें आशा की किरण नजर नहीं आ रही है.

Exit mobile version