Vistaar NEWS

Gwalior: बेटी के लव मैरिज करने पर पिता ने किया सुसाइड, लिखा- मेरा दर्द किसी ने नहीं समझा; लड़की का पड़ोसी से अफेयर था

The father, hurt by his daughter's love marriage, committed suicide.

बेटी की लव मैरिज से आहत पिता ने सुसाइड किया.

Gwalior Father Suicide: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटी के सुसाइड करने पर एक कारोबारी ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया. आत्महत्या से पहले पिता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि मैंने बेटी को बेटे से बढ़कर माना. लेकिन मेरा दर्द किसी ने नहीं समझा. मेरा परिवार नष्ट हो गया और समाज में भी कुछ नहीं बचा.मेडिकल स्टोर संचालक संजू जायसवाल की बेटी हर्षिता (20) ने 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले आनंद प्रजापति के साथ भागकर शादी कर ली थी.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल भैरो बाबा मंदिर के पास रहते थे. नाका चन्द्रबदनी पर उनकी बाबू मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है. संजू जायसवाल के 2 बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. 15 दिन पहले उनकी बेटी हर्षिता ने पड़ोस में ही रहने वाले आनंद प्रजापति से भागकर आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी. 4 दिन पहले हर्षिता अपने पति के साथ कोर्ट में पेश हुई, जहां हर्षिता ने अपने पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया और अपने पति के साथ चली गई. जिससे पिता काफी आहत थे और बुधवार शाम उन्होंने अपनी राइफल से ही खुद को गोली मारकर जान दे दी.

हर्षिता बेटी तूने अच्छा नहीं किया, अपना ख्याल रखना

संजू जायसवाल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, मैं उन दोनों को भी मार सकता था. लेकिन मैं अपनी बेटी की जान कैसे ले लूं. भारत का संविधान गलत है, जो लड़कियों के बालिग होने पर पिता से उसके सारे अधिकार छीन लेता है. हर्षिता बेटा तूने ये अच्छा नहीं किया, अपना ख्याल रखना.’

‘वकील कुछ पैसों के लिए परिवार की बलि चढ़ा देता है’

सुसाइड नोट में पिता ने वकीलों को भी परिवार बर्बाद करने का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लिखा, ‘वो वकील जो कुछ पैसों के लिए एक परिवार की बलि चढ़ा देता है, उनकी भी तो बेटियां होती हैं. वह खुद नहीं सोचते एक पिता का दर्द. एक परिवार पूरा नष्ट हो गया और समाज में कुछ नहीं बचा. मैं एक बार फिर कहता हूं कि आर्य समाज की शादी मान्य नहीं होती तो फिर कैसे कोर्ट लड़की को उसके प्रेमी के साथ भेज सकता है. इससे हमारा पूरा परिवार नष्ट हो गया है. मेरा दर्द किसी ने नहीं समझा है.’

ये भी पढें: Bhopal: पत्नी ने FIR करवाई तो पति ने थाने के बाहर खुद को आग लगाई, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया; जानिए पूरा मामला

Exit mobile version