Vistaar NEWS

Dhar: पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने 2 बेटों की हत्या कर दी, 3 और 4 साल के मासूमों का गला रेत दिया; पत्नी ने भागकर बचाई जान

The father killed his two sons by slitting their throats.

पिता ने अपने 2 बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी.

Father Murdered Sons In Dhar: मध्यप्रदेश के धार जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक पिता ने अपने 2 मासूम बेटों की हत्या कर दी. सिकदार भिलाला नाम के एक व्यक्ति ने अपने 3 और 4 साल के बेटों का धारदार हथियार से गला रेत दिया. बच्चों की मां मंजू ने बताया कि आरोपी पति ने उसे भी मारने की कोशिश की थी. लेकिन वो बड़े बेटे को लेकर घर से भाग गई. जब सुबह लौटी तो उसके बेटे आकाश(3) और विकास(4) खून से लथपथ आंगन में पड़े मिले. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

विवाद के बाद बड़े बेटे को लेकर चली गई थी पत्नी

पूरा मामला डही थाना क्षेत्र के डिगवी का है. यहां पर रहने वाली मंजू ने पुलिस से बताया, ‘गुरुवार रात पति से मेरा झगड़ा हो गया था. जिसके बाद पति ने गला दबाकर मारने की कोशिश की. मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई और बड़े बेटे को लेकर घर से भाग गई. लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो मेरे छोटे बेटों को मार देगा. जब सुबह घर वापस लौटी तो दोनों बेटे आकाश और विकास खून से लथपथ आंगन में पड़े मिले.’

ये भी पढे़ं: Bhopal: हिंदू छात्राओं से रेप का आरोपी फरहान एनकाउंटर में घायल, SI की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

घटना के बाद पूरे इलाके में डर का मौहाल है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि एक पिता अपने मासूम बेटों की इतनी क्रूरता से हत्या कर सकता है. पुलिस ने आरोपी सिकदार भिलाला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version