MP School Holiday: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. बड़ों से लेकर बच्चों तक को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. अब राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में पांच दिनों का विंटर ब्रेक दिया है.
4 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश
राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि का इस साल शीतकालीन अवकाश पांच दिनों का होगा. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों को राज्य शासन द्वारा तय अवकाश का पालन करना होगा. मिशनरी स्कूल लंबे विंटर ब्रेक की जगह इसी पैटर्न को फॉलो करेंगे.
पहले मिशनरी स्कूलों में अवकाश की शुरुआत 23 दिसंबर से होती थी. अब सरकार के कैलेंडर के अनुसार इन स्कूलों ने भी पैटर्न में चेंज किया है. अब इन अवकाशों को क्रिसमस लीव की जगह शीतकालीन अवकाश का नाम दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी शीतकालीन अवकाश कैलेंडर में 31 दिसंबर 2025 से लेकर 3 जनवरी 2026 तक अवकाश है, 4 जनवरी को रविवार होने की वजह से छुट्टी जुड़ गई है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्य प्रदेश, मंदसौर में पारा 2.9 डिग्री पहुंचा, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल
5 जनवरी से 10वीं-12वीं के प्री-बोर्ड
पांच दिनों के अवकाश के बाद 5 जनवरी 2026 से 10वीं और 12वीं क्लास की प्री-बोर्ड परिक्षाएं शुरू हो जाएंगी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2026 में होने वाली 5वीं और 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 20 फरवरी 2026 से शुरू होंगी.
