Vistaar NEWS

MP: दूसरी जगह शादी करने पर भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के घर में घुसकर लगाई आग, कहा- 2 साल रिलेशन में रहने के बाद भी निकला बेवफा

Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Girl burns her lover’s house: मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रेमी के दूसरी जगह शादी करने पर भड़की युवती ने युवक के घर में घुसकर आग लगा दी. एक तरफ युवक दूसरी युवती से मंदिर में शादी के 7 फेरे ले रहा था, दूसरी तरफ युवक का घर जल रहा था. वहीं घटना के बाद विजय सोनी ने नेहा ठाकुर के खिलाफ शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटा है.

‘2 साल रिलेशन में रहने के बावजूद बेवफा निकला’

पूरा मामला जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के कुदवारी इलाके का है. यहां रहने वाले विजय सोनी के घर में एक युवती ने घर में आग लगा दी. युवती ने खुद को विजय सोनी का प्रेमी बताया है. युवती ने बताया कि वो 2 साल से विजय सोनी के साथ रिेलेशन में थी. लेकिन विजय सोनी ने बेवफाई की और दूसरी गर्लफ्रेंड से मंदिर में शादी कर ली.

एक तरफ शादी हो रही थी, दूसरी तरफ घर जल रहा था

विजय सोनी की प्रेमिका को खबर मिली थी कि विजय मंदिर में किसी दूसरी लडकी से शादी कर रहा था. इसके बाद युवती विजय के घर पेट्रोल लेकर पहुंच गई. विजय सोनी एक तरफ मंदिर में शादी के 7 फेरे ले रहा था, वहीं दूसरी तरफ प्रेमिका विजय का घर जला रही थी. युवती ने कहा कि विजय ने मेरा दिल जलाया है इसलिए मैंने उसकी गृहस्थी जला दी.

परिजनों ने युवती पर फंसाने का आरोप लगाया

वहीं घटना के बाद विजय सोनी के परिजनों ने युवती पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है. विजय के परिजनों का कहना है कि नेहा ठाकुर शादी के नाम पर बेटे को फंसाना चाहती है. इसलिए झूठे आरोप लगा रही है.

फिलहाल पुलिस ने युवती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 332 और 326 तहत FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP: ‘कांग्रेस के समय तो सड़क ही नहीं होती थी, अब तमाशा कर रहे’, राकेश सिंह के गड्ढे वाले बयान पर बोले प्रहलाद पटेल

Exit mobile version