Input- शंकर रे
Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवती 15 लाख की ठगी के बाद रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ओम सिंह राजपूत ने युवती के अश्लील वीडियो भी बनाए. इसके बाद जब आरोपी युवती के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा तो पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई. वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डरा-धमकाकर युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया
बैतूल थाना बाजार प्रभारी अंजना धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुलताई थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है. युवती ने बताया कि ओम सिंह राजपूत ने नौकरी लगवाने के नाम पर उसके साथ 15 लाख की ठगी की है और युवती के साथ रेप भी किया है. आरोपी ने कई बार युवती का डरा-धमकाकर कई बार शारीरिक शोषण किया. आरोपी ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाकर युवती से ठगी की है. जिसके सबूत भी मिले हैं.
आरोपी हिवरखेड़ी का रहने वाला है लेकिन उसने खुद को बैतूल के भडूस गांव का निवासी बताया था. युवती ने जब पैसे वापस मांगे तो वो युवती की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर दी.
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती ही नहीं उसके रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए हैं. आरोपी ने युवती के रिश्तेदारों को भी नौकरी दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था. जिसके सबूत मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओम सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. अब आरोपी के बैंक खातों की डिटेल्स निकाली जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Jabalpur: बैंक में 15 करोड़ के लूटकांड में आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित, 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
