Vistaar NEWS

Video: कटनी में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बच्चों को शराब पिलाई, एक-एक कर छात्रों के लिए जाम बनाया; आरोपी टीचर सस्पेंड

Government school teacher had a liquor party with students.

सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रों के साथ दारू पार्टी की.

Katni: मध्य प्रदेश के कटनी में सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों को बिठाकर उन्हें शराब पिलाई. खिरहनी ग्राम पंचायत के शासकीय स्कूल में तैनात लाल नवीन प्रताप सिंह बघेल ने खुद ही छात्रों के लिए जाम बनाया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी टीचर बच्चों को शराब पिलाते नजर आ रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है.

छात्रों को घर पर बुलाकर करवाई दारू पार्टी

पूरा मामला विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत खिरहनी के शासकीय स्कूल का है. यहां पर तैनात टीचर लाल नवीन प्रताप सिंह बघेल ने बच्चों को दारू पार्टी के लिए घर बुलाया और फिर बारी-बारी सभी के लिए जाम बनाया. इस दौरान किसी ने दारू पार्टी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद टीचर को निलंबित कर दिया गया.

बच्चों को जाम बनाने की दी ट्रेनिंग

लाल नवीन प्रताप सिंह बघेल ने पहले तो दारू पार्टी के लिए बच्चों को घर पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने छात्रों को जाम बनाने की भी ट्रेनिंग दी. वीडियो में टीचर बच्चों से ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि शराब पीने से पहले उसमें पानी मिला ले. वहीं वीडियो सामने आने के बाद तुरंत ही लाल नवीन प्रताप सिंह बघेल को सस्पेंड कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: MP: ‘अनुसूचित जनजाति की जमीन पर वक्फ का कब्जा है’, वीडी शर्मा बोले- जनता के बीच जाकर कार्यकर्ता कानून के फायदे बताएंगे

Exit mobile version