Vistaar NEWS

Indore: तेज रफ्तार कार ने पिता-बेटी को रौंदा, मौत; घर के बाहर गोद में बैठी थी एक साल की मासूम

File Photo

File Photo

Indore Accident: इंदौर में तेज रफ्तार कार ने पिता और बेटी को रौंद दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. सिमरोल थाना क्षेत्र के घोसीखेड़ा गांव में अहमद शेख अपनी एक साल की बेटी को गोद में लेकर घर के बाहर खड़े थे. तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. बच्ची पिता की गोद से थोड़ी दूरी पर गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

गोद से उछलकर दूर जा गिरी मासूम

पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के घोसीखेड़ा गांव का है. यहां सोमवार रात अहमद शेख अपनी एक साल की मरियम को गोद में लेकर घर के बाहर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार कार सामने आ गई, इससे पहले वे कुछ समझ पाते कार ने जोरदार टक्कर मार दी. एक साल की मरियम पिता की गोद से दूर जा गिरी. टक्कर इतनी तेज थी कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अहमद शेख को ग्रामीणों ने गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा करके कार को पकड़ लिया. लेकिन आरोपी ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है.

परिजनों के मुताबिक अहमद शेख खेती-किसानी से जुड़े काम करते थे. अहमद के एक बेटा और 2 बेटियां थीं. जिसमें मरियम सबसे छोटी थी.

Exit mobile version