Vistaar NEWS

MP News: रीवा के हिस्ट्रीशीटर पर भोपाल में फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला, सड़क पर घसीटकर तलवार-डंडों और हथौड़े से पीटा

Rewa history-sheeter

रीवा हिस्ट्रीशीटर

MP News: हत्या के केस में जमानत पर छूटे रीवा के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को भोपाल के कोलार के नेताजी हिल्स चौराहे पर आधा दर्जन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घेरकर पीटा. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब बदमाश अपने दोस्त के साथ एसयूवी से अपनी मंगेतर के घर जा रहा था, तभी दो कारों में सवार बदमाशों ने आगे-पीछे कारें अड़ाकर उसे रोका और फिर कार से घसीटकर सड़क पर हथौड़े, तलवारों और डंडों से बेरहमी से पीट दिया. कोलार में बीच चौराहे पर सरेराह करीब पांच मिनट तक पूरा घटनाक्रम चलता रहा, लोग घटना का विरोध करने या पुलिस को बुलाने की बजाय वीडियो बनाते रहे. वहीं बदमाश पूरी वारदात कर वहां से भाग निकले.

सिर और हाथ-पैर में आई गंभीर चोटें

जानलेवा हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. साथ ही उसके हाथ-पैर भी टूट गए. उसके साथ मौजूद एक दोस्त को भी बीच-बचाव करने में चोट लगी है. दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोलार पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में बदमाशों की कारें चूनाभट्टी की ओर जाती दिखाई दी हैं. कोलार पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय कुलदीप सिंह उर्फ कुलदीप पटेल पिता अरुणेंद्र सिंह पटेल ग्राम धौचट, चोरहटा, रीवा का रहने वाला है.

वह रीवा जिले का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उसके विरुद्ध हत्या समेत कुल 12 केस दर्ज हैं. फिलहाल चोरहटा थाने में 2012 के हत्या के केस में जेल में बंद था. करीब चार महीने पहले वह जमानत पर छूटा था. जमानत पर बाहर आने के बाद से वह नेताजी हिल्स क्षेत्र में ही किराये से रहता है. कुलदीप की शादी उसी क्षेत्र में रहने वाली एक डॉक्टर से तय हुई है. दोनों की अगले महीने शादी होनी है.

कार में की तोड़फोड़ कर सड़क पर घसीटकर पीटा

रविवार सुबह करीब 10 बजे वह दोस्त गोलू के साथ मंगेतर के घर जा रहा था. तभी नेताजी हिल्स से नीचे जाते समय एक सफेद रंग की कार उनकी एसयूवी के आगे खड़ी हो गई और दूसरी कार ने पीछे से घेर लिया. इससे पहले कि कुलदीप और गोलू कुछ समझ पाते, हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही कुलदीप को कार से घसीटकर बाहर निकाला और सड़क पर लिटाकर उसे तलवारों, डंडों और हथौड़े से सिर, हाथ और पैरों पर कई वार किए. वहीं जब गोलू बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसके हाथ पर भी डंडे बरसाए.

पुरानी रंजिश और रैकी की आशंका

कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि कुलदीप के विरुद्ध कई केस दर्ज हैं. वारदात के तरीके से संदेह है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है और बदमाशों ने इसकी पूरी प्लानिंग की थी. कुलदीप के स्वजनों का आरोप है कि बदमाश लंबे समय से उसकी रैकी कर रहे थे, तभी उन्हें हर बात की जानकारी थी और मौका देखकर उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया.

बदमाश बिना नंबर प्लेट की कारों से हमला करने आए थे. हमले के तुरंत बाद वे कोलार रोड की ओर भाग निकले. कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी का कहना है कि घटना के बाद आरोपित चूनाभट्टी चौराहे की ओर जाते हुए दिखाई दिए हैं. पुलिस ने रीवा और जबलपुर पुलिस से भी संपर्क किया है. साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी से भी उन्हें ट्रेस करने का प्रयास जारी है.

ये भी पढे़ं- एमपी में प्रशासनिक सुधार, आला अधिकारियों का मास्टर डाटा होगा तैयार, वर्कफ्लो चैनल भी बनेगा

Exit mobile version