MP News: जरा सोचिए, अगर बच्चों को अपनी पढ़ाई के लिए स्कूल प्रशासन या नेताओं के बजाय भगवान से गुहार लगानी पड़े… तो कैसा लगेगा? मध्यप्रदेश के मंडला जिले से ऐसा ही दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. यहां मासूम बच्चे अपने टूटे स्कूल के लिए भगवान गणेश को खत लिख रहे हैं. बच्चे प्रार्थना कर रहे हैं और कह रहे हैं- ‘बब्बा हमारी कोई नहीं सुन रहा, आप ही सुन लीजिए.’
मासूम कहानी और लापरवाह सिस्टम पर सवाल!
ये कहानी जितनी मासूमियत से भरी है, उतनी ही सिस्टम की लापरवाही पर बड़ा सवाल भी खड़ा करती है. छोटे-छोटे मासूम हाथ भगवान गणेश के सामने जुड़े हुए हैं और जुबान पर बस एक ही गुहार- बब्बा हमारा स्कूल बनवा दो. मंडला जिले के देवगांव के तलैया टोला प्राथमिक विद्यालय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां किताबों के बजाय बच्चे भगवान को खत लिख रहे हैं, क्योंकि इनका स्कूल अब सिर्फ नाम का रह गया है. जर्जर दीवारें, टूटी छत और खतरे से भरी इमारत. हालात इतने खराब हैं कि पढ़ाई अब भवन के अंदर नहीं, बल्कि गांव के रंगमंच पर चल रही है.
मासूम कहानी और लापरवाह सिस्टम! टूटे स्कूल को बनवाने के लिए छोटे बच्चों ने भगवान गणेश को लिखा पत्र
— Vistaar News (@VistaarNews) September 2, 2025
◆ वीडियो मध्यप्रदेश के मंडला जिला से है #MadhyaPradesh #Mandla #viralvideo #VistaarNews pic.twitter.com/GpGcFSwQaJ
स्कूल से जुड़ा है 26 बच्चों का भविष्य
करीब 26 बच्चों का भविष्य इस स्कूल से जुड़ा है. पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं होती हैं, लेकिन हालात ऐसे हैं कि सबको एक साथ बैठकर पढ़ना पड़ता है. मासूम बच्चे अब सरकार से नहीं, प्रशासन से नहीं बल्कि सीधे भगवान गणेश से उम्मीद लगाए बैठे हैं.
क्या प्रशासन मासूमों की आवाज को सुनेगा?
बच्चे भगवान से कह रहे हैं, ‘हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही, प्रभु आप ही सुन लीजिए.’ मासूमियत से निकली ये आवाज सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को छू रही है और साथ ही ये सवाल भी छोड़ रही है कि आखिर बच्चों को भगवान से प्रार्थना करने की नौबत क्यों आई?
बच्चों का भगवान को लिखा ये खत सिस्टम पर सबसे बड़ा सवाल है. क्या सचमुच हमारे बच्चे पढ़ाई के लिए भगवान से भीख मांगने को मजबूर हो गए हैं? अब देखना ये होगा कि प्रशासन इन मासूम आवाजों को सुनता है या फिर ये गुहार हमेशा की तरह हवाओं में खो जाएगी.
ये भी पढे़ं: Shivpuri: ‘साका जेल से फरार, पीछे घूमे PCR’…गाने पर SI ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद SP ने निलंबित किया
