Bhopal News: बैरसिया में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज सिविल अस्पताल बैरसिया में जारी है. इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी पांच लोग एक ही परिवार के थे. सबसे मार्मिक बात यह है कि इस हादसे ने पिता, पुत्र और दादी की एक साथ जान ले ली. 14 साल का प्रकाश अपने पिता मुकेश और दादी के साथ मकर संक्रांति मनाने नर्मदापुरम जा रहा था, लेकिन इस हादसे में उसके पिता और दादी की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक साथ 5 शव परिजनों को सौंपे गए
पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस के जरिए एक साथ पांचों शव परिजनों को सौंपे गए. जब शव घर पहुंचे तो परिवार वालों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने एक साथ पांच शवों का अंतिम संस्कार किया. बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिवार को 10 हजार-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 5000-5000 रुपये की मदद प्रशासन की ओर से दी गई है.
ट्रैक्टर और पिकअप की हुई टक्कर
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिकअप वाहन बहुत तेज रफ्तार में था, इसी वजह से ट्रैक्टर और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. भोपाल देहात एसपी रामशरण शर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठंड की वजह से कोहरा बहुत ज्यादा था और घटनास्थल पर अंधेरा भी था, इसी कारण यह हादसा हुआ.
हादसे के बाद सड़क पर बिखरा मिला सामान
घटनास्थल पर हादसे का मंजर बेहद भयावह नजर आया. टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरा. पिकअप वाहन में सवार लोगों के चप्पल, जूते, शॉल, कंबल और टोपी जैसे सामान सड़क पर बिखरे पड़े थे. वहीं ट्रैक्टर में लोगों के बैठने के लिए भरा हुआ भूसा भी जमीन पर फैला हुआ दिखाई दिया और सड़क पर कांच के टुकड़े चारों ओर पड़े थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, क्योंकि पास में ही सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसकी वजह से तेज रफ्तार गाड़ियां असंतुलित होकर एक्सीडेंट का शिकार हो जाती हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढे़ं- बैरसिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की भीषण भिड़ंत, 5 की मौत, दर्जनभर घायल
