Vistaar NEWS

Morena: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, जेठ-बहू समेत 3 की मौत; 24 घायलों में 9 बच्चे शामिल

A major road accident occurred in Morena due to the overturning of a tractor-trolley.

मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया.

Morena Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया. जिसमें जेठ-बहू समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए. घायलों में 9 बच्चे भी शामिल हैं. सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और धार्मिक कार्यक्रम जैमाई में शामिल होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने से ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई.

देर रात हुआ हादसा

पूरा मामला नूराबाद थाना इलाके के करह धाम आश्रम रोड का है. जहां हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ. मरने वालों में मुंशी (50), पिस्ता बाई (35) और अशर्फी (45) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 35 लोग सवार थे. वहीं घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला

करह धाम आश्रम के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसा हुआ. जिसेक बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: गूगल मैप ने हाई-वे छोड़कर गांव का रास्ता दिखाया; कार पेड़ से टकराई, एक व्यकित की मौत और 4 की हालत गंभीर

Exit mobile version