Vistaar NEWS

Video: उज्जैन में मॉर्निंग वॉक कर रहे शख्स को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, कई फीट तक घसीटा; मौके पर मौत

A man who went out for a morning walk was crushed by a speeding car

सुबह टहलने निकले शख्स को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

Ujjain Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन में मॉर्निंग वॉक कर रहे एक शख्स को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. तेज रफ्तार कार कई फीट दूर तक घसीटती रही. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से भाग गया. मामला मंगलवार को कायथा इलाके में कटियार कोल्ड स्टोरेज के सामने का है. जिसका सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया है. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

टहलते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी

पूरा मामला कायथा इलाके में कटियार कोल्ड स्टोरेज के सामने का है. जहां मंगलवार की सुबह लोकेंद्र सिंह (48) टलहने निकले थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद लोकेंद्र बोनट पर उछलकर नीचे गिर गए. कार सवार काफी दूर तक घसीटता रहा. इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार कार लेकर मौके से फरार हो गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कार सवार को पकड़ नहीं सके लोग

व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वो तेजी से कार को लेकर भाग गया. लोकेंद्र के भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया, ‘सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. टक्कर मारने के बाद वह बिना रुके मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार को लेकिन तब तक कार काफी दूर निकल चुकी थी.

ये भी पढ़ें: Video: ‘सिंधिया जी के खिलाफ बोला तो जुबान काट लेंगे’, BJP विधायक बोले- आपत्तिजनक भाषा बर्दाश्त नहीं

Exit mobile version