Vistaar NEWS

Bhopal: युवक ने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी, जींस- शर्ट पहनने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद

Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी में एक युवक ने अपने छोटे भाई की गला रेत कर हत्या कर दी. दोनों में जींस-शर्ट पहनने को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि छोटे भाई ने बड़े भाई की जींस और शर्ट पहन ली थी, जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना अरेरा हिल्स थाना इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या में पिता की भूमिका की भी जांच कर रही है.

विस्तार से जानिए क्या मामला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुन्ना गिरी(55) अपने दो बेटों ओमकार गिरी (22) और छोटा विवेक गिरी (19) के साथ भीमनगर में रहते हैं. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दोनों के बीच जींस पहनने को लेकर विवाद हो गया था. छोटे भाई विवेक ने बड़े भाई ओमकार की जींस पहनी थी, जिसके कारण दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ओमकार ने घर में रखे चाकू से विवेक की गर्दन पर वार कर दिया. जिसमें विवेक की मौके पर ही मौत हो गई.

पिता की भूमिका भी पुलिस कर रही जांच

दोनों भाई शादी-पार्टी में वेटर का काम करते थे. आरोपी ओमकार गिरी ने बताया, ‘छोटा भाई पिता के साथ भी मारपीट करता था. विवेक आए दिन मेरे कपड़े पहन लेता था और समझाने पर मारपीट करता था.’ वहीं हत्या के मामले में पुलिस पिता मुन्ना गिरी की भूमिका की भी जांच कर रही है.

मुन्ना गिरी की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Indore: पढ़ाई के तनाव में अलग-अगल जगहों पर 3 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, तीनों ने फांसी लगाकर दी जान

Exit mobile version